
खेल सम्मान समारोह : खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही बेहतरीन टाॅनिक है – घनश्याम कुमार, खेल पदाधिकारी
खेल सम्मान समारोह : खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही बेहतरीन टाॅनिक है – घनश्याम कुमार, खेल पदाधिकारी
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/गुरुवार को बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में खेल सम्मान समारोह आयोजन किया गया ।
इस आयोजन में खगड़िया जिले के बैडमिंटन खिलाड़ी रणधीर कुमार सिंह जिन्होंने बिहार राज्य 50+ बैडमिंटन प्रतियोगिता में उपविजेता बन जिले का नाम रोशन किया।
इस सम्मान समारोह को बचपन प्ले स्कूल खगड़िया के निदेशक प्रद्युम्न कुमार सिंह और जिले के सभी खेल संघ द्वारा आयोजित किया । और उन्होंने कहा की वह खुद भी इस खेल प्रेमी है और हमेशा जिले में खेल को प्रोत्साहित करते रहते हैं। इस उम्र में उन्होंने साबित किया कि खेलने वाले कभी बूढ़े नहीं होते। इस सम्मान करने वाले में जिले के चर्चित डॉक्टर और खेल प्रेमी की विशेष भूमिका रही ।
खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि खेल से समुचित विकास होता है और जिले के खेल को आगे बढ़ाने में जो भी योगदान उनके द्वारा किया गया है उनकी इस प्रतिभा और जोश को दिखलाता है।
वही खगड़िया जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन मनीष कुमार सिंह ने कहा कि रणधीर जी सभी खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे ।मैदान में खिलाड़ी काफी प्रभावित होते रहते हैं ।इन्होंने जो कहा उसे करके दिखाया। जिससे आगे आने वाले पीढ़ी को शिक्षा मिलेगी। मेहनत करने वाले को कभी भी हार नहीं होती।
इस सम्मान समारोह में उपस्थित डॉ प्रेम शंकर, डॉ पवन, डॉ शैलेंद्र, डॉ प्रभात कुमार, डॉ एच प्रसाद, , डॉ देवव्रत मनीष कुमार सिंह, डॉ के कनिका, डॉ अमित कुमार, विकास कुमार, डॉ नरेंद्र , डॉ जैनेंद्र नाहर, डॉक्टर ऋतुराज, विप्लव रणधीर, नवीन गोयंका, खेल प्रेमी एवं अरमान, चंद्रमणि कुमार, शोभा कुमारी, कविता कुमारी, प्रकाश कुमार, राहुल, निरंजन, किशन, ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर ट्रस्ट के संस्थापक मनीत सिंह, प्रणव प्रभात, मृगांक शर्मा उपस्थित थे ।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक