KSC प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी 100 बच्चों को किया गया सम्मानित…मजबूत एवं समृद्ध समाज की नींव शिक्षा पर टिकी है : मनीष सिंह, CMD

KSC प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी 100 बच्चों को किया गया सम्मानित…मजबूत एवं समृद्ध समाज की नींव शिक्षा पर टिकी है : मनीष सिंह, CMD

खगड़िया/  कौशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार को कोशी साइंस क्लासेस प्राइवेट लिमिटेड के नवमी KSC प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कोशी सेंट्रल स्कूल सूर्य मंदिर चौक मारर रोड में सम्पन्न हुआ । समारोह में कोसी क्षेत्र के 100 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को दो चरणों में लिखित परीक्षा लेने के उपरांत आज टॉप 100 छात्र छात्राओं को मेडल , मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । इन छात्र-छात्राओं में से कोसी साइंस क्लासेस प्राइवेट लिमिटेड ने प्रथम स्थान लाने वाले छात्रा दिव्या राज का संपूर्ण पढ़ाई, रहना खाना कोसी साइंस क्लासेस में फ्री रहेगी । वहीं दूसरे से दसवें स्थान पर रहे छात्र को 11वीं की शिक्षण शुल्क 100% माफ रहेगा और 12वीं में ₹1000 प्रति माह छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी जबकि तृतीय पुरस्कार पाने वाले छात्र को 11वीं की 100% शिक्षण शुल्क माफ एवं 12वीं में ₹700 प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगी वहीं चौथे स्थान पाने वाले छात्रों को 11वीं के शिक्षण शुल्क में 100% की माफी एवं 12वीं में प्रतिमाह ₹500 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जबकि पांचवें से 10 में स्थान तक आए हुए छात्र-छात्राओं को 11वीं का शिक्षण शुल्क 100% माफ रहेगा और 12वीं में 10 माह तक ₹300 प्रतिमा स्कॉलरशिप दी जाएगी जबकि इस प्रतियोगिता परीक्षा में 11 में से 25 में स्थान लाने वाले प्रतिभागी को 11वीं शिक्षण शुल्क में 50% की छूट रहेगी जबकि 26 में से 50 में स्थान लाने वाले प्रतिभागी को 11वीं के शिक्षण शुल्क में 30% की छूट और 51 वें से 100वें स्थान तक आए हुए प्रतिभागी को 11वीं के शिक्षण शुल्क में 25% की छूट दी जाएगी जो कोशी क्षेत्र के शिक्षा को बढ़ावा देने में मिल का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रगान के साथ किया गया जिसमें जिले के तमाम सुदूरइलाके से आए हुए छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक के बीच एक हर्ष का माहौल देखने को मिला और लोगों ने यह प्रशंसा की की निश्चित रूप से हमारे जिले में एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां से गरीब के बच्चे भी अब पढ़ कर 11वीं 12वीं के साथ-साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी को काफी अच्छे ढंग से कर सकते हैं जिसमें इस साइंस क्लासेस का काफी अहम योगदान होगा।
जो पिछले 8 वर्षों से खगड़िया जिले में अच्छे रिजल्ट के साथ-साथ आईआईटी और नीट के भी रिजल्ट को भी दिया है जहां से गरीब से गरीब घर के बच्चे भी इस संस्थान के साथ जुड़कर के अच्छी-अच्छी पढ़ाई कर सकती है। वही मौके पर कोशी साइंस क्लासेज के सीएमडी मनीष कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें सम्मानित किया और कहा कि आने वाले समय में कोसी क्षेत्र बिहार का इकलौता ऐसा क्षेत्र होगा जहां से सबसे अधिकJEE और NEET के बच्चे कंप्लीट होकर के जाएंगे ।
साथ साथ उन्होंने ये भी कहा कि अब गरीबी और अभाव के कारण खगड़िया जिला के किसी भी बच्चे का डॉक्टर और इंजीनइयर बनने का सपना kSC पूरी करेगी।
इस अवसर पर KSC के डायरेक्टर राजीव चौहान ने बच्चों को सफलता का पाठ सिखाया । वही KSC के सभी शिक्षक हरि,  स्वतंत्र,  मुकेश,  राकेश,  निजाम, श्रीवास्तव जी एवं पूरी KSC की टीम उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का मंच संचालन अमरजीत राठौर ने किया अंत में हरि कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर आयोजन की समापन की घोषणा की।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close