
Annual Function 2025 : संदीप मेमोरियल स्कूल ने धूमधाम से मनाया सृजनोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा..
Annual Function 2025 : संदीप मेमोरियल स्कूल ने धूमधाम से मनाया सृजनोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस / हरिपुर स्थित लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान संदीप मेमोरियल स्कूल में मंगलवार देर शाम स्कूल परिसर में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उक्त भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल की अध्यक्ष अनीता कुमारी, विशिष्ट अतिथि बीडीओ प्रेम कुमार, विद्यालय निदेशक डॉ सौरभ सुमन, डॉ विक्रम कुमार ( आरुषि हॉस्पिटल, संस्थापक), डॉ मीनू कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिता कुमारी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। स्कूल निदेशक सुमन सौरभ व प्रबंध निदेशक अमित कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन देना ही हमारा लक्ष्य है। क्योंकि जब बच्चों की नींव मजबूत होगी तब वह आगे बेहतर प्रदर्शन करेगें। वहीं डॉ विक्रम कुमार एवं डॉ मीनू कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। खासकर मोबाइल के बेजा प्रयोग पर विद्यार्थियों के द्वारा किया गया नाट्यमंचन लोगों का दिल जीत गया। विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर वाह-वाही लूटी। साथ ही लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल कृष्ण मोहन झा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सुनाई और विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक क्षेत्र में विद्यालय तथा खगड़िया क्षेत्र का नाम रोशन करने पर बधाई दी। कार्यक्रम में अव्वल बच्चों को मेडल शील्ड व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार आर एम पी मधुर, रविकांत चौरसिया, प्रमुख नवीन कुमार उप प्रमुख सतीश कुमार , सांसद प्रतिनिधि गयाधर यादव सहित अन्य अभिभावक व अतिथिगण उपस्थित थे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक