
राजद की अतिपिछड़ा रैली तीन मई को पटना में होगी ऐतिहासिक.. खगड़िया से हजारों लोग अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में होंगे शामिल: मनोहर यादव
राजद की अतिपिछड़ा रैली तीन मई को पटना में होगी ऐतिहासिक.. खगड़िया से हजारों लोग अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में होंगे शामिल: मनोहर यादव
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक भारतभूषण मंडल, खगड़िया जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया ,पूर्व MLC प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के उपस्थिति में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेश मंडल के अध्यक्षता में आगामी- 03 मई 2025 को मिलर हाईस्कूल पटना में होने वाले अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली की तैयारी के लिए बैठक की गई।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने बताया कि अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली का उदघाटन गरीबों के मसीहा अतिपिछड़ा समाज के रहनुमा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव , मुख्यातिथि नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव होंगें। उनके समाज के लोगों को महात्मा ज्योतिबा फुले,जुब्बा सहनी, रामफल मंडल, जननायक कर्पूरी ठाकुर, धनिकलाल मंडल, अब्दुल कयूम अंसारी जैसे महान विभूतियों ने नेतृत्व प्रदान किया और देश तथा समाज के बीच क्रांतिकारी परिवर्तन के लिए जो उनका योगदान रहा उससे हमें पहचान मिली। आजादी के बाद अतिपिछड़ों के बीच राजनीतिक चेतना जागृत हुई लेकिन हमें स्वर और अधिकार देने का कार्य सामाजिक न्याय के आंदोलन के माध्यम से अतिपिछड़ों के रहनुमा लालू प्रसाद यादव के सत्ता में आने से वंचित समाज को ये एहसास हुआ कि उनके बीच का और उनके प्रति हमदर्दी रखने वाला कोई है तो वह लालू प्रसाद यादव हैं जो सत्ता के माध्यम से हमेंकानूनी और सामाजिक स्तर पर ऊंचा उठाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया है।
विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि बहुजन हितों के बात करने वाले लालू प्रसाद यादव ने अति पिछड़ों ,दलित शोषित पीड़ित वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए डॉ० राममनोहर लोहिया जी के समाजवाद एवं बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के विचार ” शिक्षित बनो,संगठित हो, संघर्ष करो के सूत्र वाक्य को पकड़ा और अपने प्रथम कार्यकाल में सबसे ज्यादा विद्यालय, स्वास्थ्य केंद,प्रखंड ,अनुमंडल ,जिला व विश्व विद्यालय खोलें ताकि बहुजनों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले और आगे बढ़े।
खगड़िया प्रभारी सह प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सोच का अनुसरण करते हुए शोषित वंचितों को पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित किया और कहा ” पढ़ो या मरो,जन्म दिया तो शिक्षा दो” चरवाहा विद्यालय एक सर्वधा और अनुढा प्रयोग था जिसकी मूल भावना थी “गाय बकरी चरती जाय, मुनिया बेटी पढ़ती जाय” इसी मुहिम को उन्होंने सरजमीन पर उतारने के लिए कहा था मछली पकड़ने वालों,भेड़ चराने वालों,घोंघा चुनने वालों, बाल काटने वालों, पढ़ना लिखना सीखो। आज उसी का प्रतिफल है कि डीएसपी, बीडीओ,सीओ सहित अन्य विभागों में बड़े पैमाने पर भागीदारी मिली है।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि 03 मई 2025 को पटना के मिलर हाईस्कूल में होने वाली अतिपिछड़ा जगाओ- तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में खगड़िया जिला से अधिक संख्या में अतिपिछड़ा वर्ग के लोग शामिल होंगे और तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुट होकर पूरे बिहार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जो अतिपिछड़ा समाज को मान सम्मान और अधिकार देने का काम किये हैं उसे नहीं भूले हैं। लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बनते ही अतिपिछड़ा समाज को रोजगार से जोड़ने के लिए गंगा के मैदानी इलाकों में मछली पालन,नौका चालन जैसे आजीविका को मजबूती प्रदान करने के लिए 1991 में कानून बनाकर सूबे में जलकर का सरकारी टैक्स समाप्त कर ऐतिहासिक कार्य किये।मिट्टी बर्तन और कुम्हार के जीविका को मजबूती प्रदान करने के लिए कुल्हड़ का प्रयोग रेलमंत्री रहते हुए किया।बुनकर और पटवा ताँती के लिए पेशागत व्यपार को मजबूती के लिए खादी का चादर का प्रयोग रेलवे में अनिवार्य किया।जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को मजबूती प्रदान करने के लिए लालू प्रसाद यादव ने अतिपिछड़ों का आरक्षण को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया। वहीं राबड़ी देवी ने 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया। तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर दबाब बनाकर जातिगत जनगणना जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी तय करते हुए महागठबंधन सरकार में तेजस्वी प्रसाद यादव ने नेतृत्व में आरक्षण सीमा 49.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया और इसे 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजने का काम किया लेकिन केंद्र सरकार ने इस मामले में कोताही बरती। इस व्यवस्था में अतिपिछड़ा के लिए आरक्षण बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया गया है लेकिन कोर्ट कचहरी और 9वी अनुसूची में शामिल में नहीं होने के कारण लगभग 16 प्रतिशत आरक्षण से वंचित तबके को नुकसान हो रहा है जिसमें 7 प्रतिशत अतिपिछड़ा को नुकसान हो रहा है।भाजपा और नीतीश सरकार ने मिलकर अतिपिछड़ा के आरक्षण साथ हकमारी की है।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव शम्भू सहनी, नरेश सहनी, जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल,गोगरी नगर सभापति रंजीता निषाद, जिला उपाध्यक्ष नरेश बादल, कैलाशचन्द्र यादव,प्रमोद यादव,प्रकाश राम, कुमारी बेबिरानी, वरिष्ठ नेता अबु मोहम्मद उर्फ गुदर सेठ, कार्यकारी नगर अध्यक्ष दीपक चंद्रवंशी, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार, रोहित कुमार, संजय यादव,सुनील चौरसिया, अजीत सरकार, चंद्रशेखर कुमार, रणवीर कुमार सहित दर्जनों नेता मौजूद है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक