
विधायक डा. संजीव को जान से मारने की धमकी लगातार क्यों दी जा रही है ? सवालों के घेरे में सरकार और शासन… आमजनों की सुरक्षा भगवान भरोसे …
विधायक डा. संजीव को जान से मारने की धमकी लगातार क्यों दी जा रही है ? सवालों के घेरे में सरकार और शासन… आमजनों की सुरक्षा भगवान भरोसे …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक डा. संजीव (सुपुत्र पूर्व मंत्री आर.एम.सिंह) को गोली मारने की धमकी देनेवाले व्यक्ति नितेश कुमार के विरुद्ध सोशल मीडिया सहित सभी दैनिक समाचारपत्रों ने प्रमुखता के साथ लिखकर बिहार सरकार और जिला प्रशासन की खामोशी का रहस्य उजागर किया है।
बताया गया है कि आरोपी व्यक्ति नितेश कुमार ने जदयू उपाध्यक्ष गौत्तम कुमार पोद्दार के फेसबुक पेज पर विगत 22 जून 2021 को जिला पुलिस को दुस्साहसपूर्वक चुनौती देते हुए लिखा कि जदयू विधायक डा. संजीव को गोली मार दी जायेगी। इसकी लिखित सूचना संबंधित थानाध्यक्ष को जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष गौत्तम कुमार द्वारा समर्पित की गई है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि विधायक डा. संजीव द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री, एसपी खगड़िया सहित डीजीपी को भी अपने जानमाल की सुरक्षा हेतु गुहार लगाई जा चुकी है।
मालूम हो कि डा. संजीव द्वारा लागातार जिला पुलिस की निंदा की जाती रही है, यह सच है कि जनप्रतिनिधियों को प्रशासन की नाकामयाबियों की आलोचना करने का अधिकार है लेकिन चाहे जनप्रतिधिनियों हो या अधिकारी विधि सम्मत् कार्रवाई करने की बाध्यता प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के पास होती है।
इन बातों से सरकार और प्रशासनिक और शासनतंत्र के सामने अनेक सवाल गूंजते लगते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रेस को बताया कि नीतीश शासन में यदि किसी विधायक की समस्या का समाधान नहीं हो सकता है, तो आम नागरिकों की फरियाद कौन सुनेगा ?
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…