
आग की भयावह लपटों ने भेलौरी गांव के 13 परिवारों को किया बेघर… जदयू नेताओं ने पहुंचकर बंधाया ढांढस…
आग की भयावह लपटों ने भेलौरी गांव के 13 परिवारों को किया बेघर… जदयू नेताओं ने पहुंचकर बंधाया ढांढस…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ चौथम प्रखंड के पिपरा में पंचायत स्थित भेलौरी गांव में शनिवार को दिन के करीब 11:20 बजे भीषण आग लगने से 13 परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर श्याम कुमार, जनार्दन शर्मा, विजय साह, पलटू सदा, अशोक मुनी सहित 13 लोगों के घर एवं घर में रखे अन्न, वस्त्र और अन्य जरूरी सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई। अचानक लगी इस आग ने पूरे गांव में अफरा-तफरी मचा दी। पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल, केदार प्रसाद सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया, मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार पटेल सहित कई जदयू नेताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। नेताओं ने मौके पर ही चौथम अंचल अधिकारी से मोबाइल पर बातचीत कर सभी प्रभावित परिवारों को अविलंब राहत सहायता मुहैया कराने की मांग की, जिस पर अंचल अधिकारी ने सोमवार तक सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया। मौके पर स्थानीय मुखिया रीना देवी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रवीण पासवान की प्रतिनिधि भाग्यश्री, वार्ड सदस्य उषा देवी, सरपंच प्रमोद कुमार सिंह, प्रहलाद पटेल, प्रेम कुमार पटेल, अनिल सिंह पटेल एवं मनोज कुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है, वहीं अब पीड़ित परिवार सरकारी राहत की आस लगाए बैठे हैं।