
चैती दुर्गा पूजा : भक्तिरस में डूबा शहर का चप्पा-चप्पा… राजेंद्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में चैती दुर्गा पूजा को लेकर हो रहा भव्य सजावट*
चैती दुर्गा पूजा : भक्तिरस में डूबा शहर का चप्पा-चप्पा… राजेंद्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में चैती दुर्गा पूजा को लेकर हो रहा भव्य सजावट*
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस / चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी को लेकर शहर का चप्पा-चप्पा भक्तिरस में डूब गया है। चहुंओर चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार श्रद्धालुओं में कुछ ज्यादा ही उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर पूजा समिति के आयोजक भी चैती दुर्गा पूजा को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित हैं।जानकारी के अनुसार राजेंद्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में इस बार चैती दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जायेगा। श्री श्री 108 वासंती चैती दुर्गा पूजा समिति एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर में भव्य पंडाल से लेकर आकर्षण तोरणद्वार इस बार आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।
वहीं, राजेंद्र चौक से लेकर स्टेशन रोड के आसपास तक भव्य सजावट जोरों पर है। मेला समित के अमित कुमार प्रिंस के अनुसार चैती नवरात्रा शुरू होते ही पूजा-अर्चना एवं संध्या आरती के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी। समिति के पदाधिकारी व सदस्यों में क्रमशः कमल कुमार, पंकज कुमार रंजन, वकील यादव, कुणाल यादव, मुकेश कुमार, कुन्दन यादव, अमित कुमार प्रिंस की इसके आयोजन में अहम भूमिका देखने को मिल रही है। अमित प्रिंस ने आगे बताया कि सप्तमी को संध्या इण्डियन गरबा उत्सव की ओर से डांडिया कार्यक्रम तथा नवमी को दिन में बचपन प्ले स्कूल के बच्चों के द्वारा बोगी बोगी कार्यक्रम के साथ साथ रात्रि में पटना के कलाकारों के द्वारा मैया जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा जायेगा। खासकर पूजा-अर्चना के दौरान महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जायेगी।
*रामनवमी पर विशेष व्यवस्था*…रामनवमी पर भी पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए आयोजकों ने विशेष व्यवस्था की है। भीड़ को नियंत्रित रखने के समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मुश्तैदी के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहेंगे। रामनवमी के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य सजावट श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।