
खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि पवन जायसवाल मारर दक्षिण/उत्तरी पंचायत पहुंचे…जन-समस्याओं से रू-ब-रू…समाधान का दिया भरोसा

खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि पवन जायसवाल मारर दक्षिण/उत्तरी पंचायत पहुंचे…जन-समस्याओं से रू-ब-रू…समाधान का दिया भरोसा
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया लोकसभा क्षेत्र सांसद राजेश वर्मा के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि पवन जायसवाल व निजी सचिव विकास कुमार अपने टीम के साथ माड़र दक्षिणी पंचायत तथा मारर उत्तरी पंचायत के सैकड़ो भूमिहीन परिवार की परेशानी को समझने पहुंचे।
सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल को स्थानीय लोगों ने बताया की माड़र दक्षिणी तथा माड़र उत्तरी के लगभग 200 परिवार वर्षों से यहाँ रह रहे हैं, स्थानीय लोगो द्वारा यह अवगत भी कराया गया कि वे लोग पिछले तीन पीढ़ी से यहाँ अपना घर बनाकर रह रहे है । बहुत सारे ऐसे परिवार है इनको इंदिरा आवास , शौचालय की सुविधा सरकार द्वारा मिला है। अनेक लोगो का जमीन का खतियान में उनके पूर्वजो का नाम अंकित है । फिर भी पता नही क्यों अंचल द्वारा लोगो को यह जमीन खाली करने को कहा जा रहा है । डॉ जायसवाल द्वारा खगड़िया अंचलाधिकारी से बात कर सारे मामले से अवगत हुए तथा जिला पदाधिकारी खगड़िया को पत्र देकर अवगत कराया है की जिस जमीन पर ये लोग बसे हैं, उसपर स्थानीय लोगो को आवास योजना से पक्का मकान बनाकर रह रहे हैं तथा शौचालय योजना का लाभ भी सरकार की तरफ से दिया गया है। गंभीर और चिंतन का विषय यह है कि वहां रह रहे लोगों को वास योग्य भूमि उपलब्ध ही नहीं है। ऐसे में इन लोगों को वहां से अतिक्रमण मानते हुए हटाने की कार्रवाई न्यायसंगत नहीं होगी। अंचलाधिकारी द्वारा किए जा रहे कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाए जाने की जरूरत है। क्योंकि इससे वहां सामाजिक अशांति फैलने का डर है।




