
खगड़िया में महिला सशक्तिकरण को लेकर लोजपा (रा) की हुई बैठक… एनडीए सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कृतसंकल्प : शिवराज यादव, जिलाध्यक्ष
खगड़िया में महिला सशक्तिकरण को लेकर लोजपा (रा) की हुई बैठक… एनडीए सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कृतसंकल्प : शिवराज यादव, जिलाध्यक्ष
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ रविवार 30 मार्च को लोजपा रा खगड़िया द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम महिला सेल जिलाध्यक्ष श्वेता शबनम की अध्यक्षता मे पंचमुखी हनुमान मंदिर महेशखूंट मे आयोजित हुआ। उक्त बैठक में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी दुर्गेश सिंह , सह प्रभारी पियूष पासवान जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, प्रदेश महासचिव रतन पासवान, प्रदेश सचिव रंजन सिंह, sc,st के प्रदेश महासचिव अनन्त पासवान, कामदेव पासवान सहित प्रमुख पार्टी पदाधिकारी उपस्थित होकर सभा को संबोधित किया ।
मालूम हो कि सैकड़ों की संख्या मे पार्टी के महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं थीं। सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि आज महिलाओं की भारी संख्या मे उपस्थिति इस बात को बयां कर रही है कि उनके नेता चिराग पासवान एवं हमारी पार्टी के प्रति समाज के महिलाओं का अटूट विश्वास है। जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि जिले भर मे लगातार कार्यक्रम कर महिलाओं एवं युवाओं को पार्टी संगठन से जोड़ कर पार्टी के महिला, युवा समीकरण को धारदार बनाने का काम किया जा रहा है । महिला जिलाध्यक्ष श्वेता शबनम ने कहा की पार्टी मे अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर चिराग पासवान जी के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को आगे बढाने की दिशा मे यह एक बड़ा कदम है। मौके पर संसदीय बोर्ड अध्यक्ष विनय वर्मा, अलौली युवा प्रखंड अध्यक्ष पिंकेश पासवान, राम रतन पासवान सहित सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे ।