खगड़िया में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया… Mount Litera Zee स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन…  आगामी 9 अप्रैल 2025 से नर्सरी से कक्षा 7 तक शैक्षणिक गतिविधि हो जाएगी शुरू : संजय खंडेलिया, निदेशक 

खगड़िया में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया… Mount Litera Zee स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन…  आगामी 9 अप्रैल 2025 से नर्सरी से कक्षा 7 तक शैक्षणिक गतिविधि हो जाएगी शुरू : संजय खंडेलिया, निदेशक 

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस / आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करते हुए, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं। माउंट लिटरा ज़ी स्कूल खगड़िया का शुभारंभ समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजेश वर्मा, एमएलसी अनामिका सिंह पटेल, बीएयू सबौर के कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार और ज़ी लर्न के ऑल इंडिया एकेडमिक हेड भूषण कुमार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक संजय खडेलिया ने कहा, “हमें इस बात की बहुत खुशी है कि हमारा स्कूल खगड़िया में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगा। हमारा उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।”स्कूल की विशेषताओं के बारे में बात करते हुए, खडेलिया ने कहा, “हमारे स्कूल में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा है, जिसमें वेल-वेंटिलेटेड कक्षाएं, सुसज्जित प्रयोगशालाएं , एक विशाल पुस्तकालय शामिल और विभिन प्रकार के स्पोर्ट्स ग्राउंड है जिनमे एक क्रिकेट ग्राउंड भी है जिसमे रोहित शर्मा क्रिकेट एकेडमी के कोच क्रिकेट की निसुल्क ट्रैनिंग स्कूल के बच्चो को प्रदान करेगे l हमारे पास अनुभवी और योग्य शिक्षकों की एक टीम है, जो छात्रों को व्यक्तिगत ध्यान देने और उनकी पूर्ण क्षमता को प्राप्त करने में मदद करती है।
माउंट लिटरा ज़ी स्कूल खगड़िया के निदेशक प्रवीण सिन्हा ने स्कूल के लॉन्चिंग समारोह के अवसर पर कहा आज हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है, जब हम माउंट लिटरा ज़ी स्कूल खगड़िया का शुभारंभ कर रहे हैं। यह स्कूल न केवल खगड़िया के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगा। मैं इस अवसर पर अपने सभी अतिथियों, शिक्षकों, और छात्रों को धन्यवाद देता हूं।अनामिका सिंह पटेल (एमएलसी) ने माउंट लिटरा ज़ी स्कूल खगड़िया के शुभारंभ समारोह पर कहा माउंट लिटरा ज़ी स्कूल खगड़िया के शुभारंभ पर उपस्थित होकर बहुत खुश हूं। यह स्कूल खगड़िया के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो इस क्षेत्र के बच्चों को आधूनिक शिक्षा प्रदान करेगा। मैं स्कूल के प्रबंधन और शिक्षकों को शुभकामनाएं देती हूं और उम्मीद करती हूं कि यह स्कूल इस क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश वर्मा ने कहा, “मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि माउंट लिटरा ज़ी स्कूल खगड़िया में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान कर रहा है। यह स्कूल न केवल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए भी तैयार करेगा।।पुलिस अधीक्षक, खगड़िया ने माउंट लिटरा ज़ी स्कूल खगड़िया के शुभारंभ पर कहा मैं माउंट लिटरा ज़ी स्कूल खगड़िया के शुभारंभ के अवसर पर बहुत उत्साहित हूं। यह स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगा, बल्कि इस क्षेत्र के बच्चों को सुरक्षित और अनुशासित वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करेगा।कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया। माउंट लिटरा ज़ी स्कूल खगड़िया के शुभारंभ समारोह के साथ ही स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियां भी 9 अप्रेल से हो जाएगी ।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close