
खगड़िया में सहायक उर्दू अनुवादकों को मिला नियुक्ति पत्र… डीएम अमित कुमार पांडेय ने दी बधाई…
खगड़िया में सहायक उर्दू अनुवादकों को मिला नियुक्ति पत्र… डीएम अमित कुमार पांडेय ने दी बधाई…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार बिहार सरकार के कैबिनेट सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय द्वारा जारी आदेश संख्या-42, दिनांक 13.03.2025 के तहत खगड़िया जिले में सहायक उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति की गई है। मालूम हो कि नियुक्ति सूची के अनुसार निम्नलिखित अभ्यर्थियों को उनके पदस्थापन कार्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं:
1. मोहम्मद असद – प्रखंड कार्यालय, मानसी, खगड़िया
2. अब्दुल रहीम – प्रखंड कार्यालय, परबत्ता, खगड़िया
3. मोहम्मद अंबद इम्तियाज – प्रखंड कार्यालय, चौथम, खगड़िया
4. मोहम्मद वसीम अकरम – अंचल कार्यालय, परबत्ता, खगड़िया
5. मलका फरहत – प्रखंड कार्यालय, बेलदौर, खगड़िया
6. मोहम्मद रौनक हसन – अंचल कार्यालय, बेलदौर, खगड़िया
7. आदिती अग्येया – अंचल कार्यालय, गोगरी, खगड़िया इसके अतिरिक्त, कुछ अन्य उम्मीदवारों को भी नियुक्त किया गया है, जिनमें नासिर हुसैन, रादिया सादफ, शबीता खातून, शम्साद अंसारी, सरफराज अहमद और मुचापर हुसैन शामिल हैं। सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर अपने कार्यभार ग्रहण करें। वहीं इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय नियुक्त सभी सहायक उर्दू अनुवादकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा कि नियुक्ति न केवल प्रशासनिक कार्यों में सहूलियत प्रदान करेगी, बल्कि भाषा के माध्यम से नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने में भी सहायक सिद्ध होगी। उन्हें विश्वास है कि सभी नव नियुक्त अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। जिले की प्रगति और सुचारू प्रशासन में आपका योगदान सराहनीय रहेगा। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की मंगलकामनाएं।