
नई दिल्ली में आयोजित स्नेह मिलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में आमंत्रित बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने गर्व से कहा – बिहार में अवसंरचना, सुशासन सहित सब कुछ है, बिहार एक ऊंची उड़ान के लिए तैयार है ..
नई दिल्ली में आयोजित स्नेह मिलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में आमंत्रित बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने गर्व से कहा – बिहार में अवसंरचना, सुशासन सहित सब कुछ है, बिहार एक ऊंची उड़ान के लिए तैयार है …
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने बताया कि गत बिहार दिवस के अवसर पर दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत स्नेह मिलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के संयोजन मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर साक्षी बने संजय खंडेलिया ने कहा कि कार्यक्रम में दिल्ली की यशस्वी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता , बिहार सरकार के मंत्री श्री हरि सहनी ,पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष ओझा एवं जिलाध्यक्ष अनुज सिंह और अनिल यादव जी सहित कई मा. विधायक , पूर्व विधायक की उपस्थिति सहित हजारों की संख्या मे पहुंचे अपने बिहारी भाइयो से मिलना जुलना और संवाद हुआ। वहीं छठी मैया के सुमधुर गीतों से सभी भावविभोर हो गए।
श्री खंडेलिया ने बताया कि 22 मार्च, 1912 को बिहार को बंगाल प्रांत से अलग कर नया प्रांत बनाए जाने की स्मृति में हर वर्ष बिहार दिवस मनाया जाता है। नई दिल्ली में बिहार उत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बिहार के कला, शिल्प और सांस्कृतिक परंपरा की भव्य झलक देखने को मिली। उक्त अवसर सभा को संबोधित करते हुए श्री खंडेलिया ने कहा कि आप सभी लोग बिहार जरूर घूमें, बिहार में बहुत कुछ है, जो देशभर के लोगों को देखना चाहिए.” उन्होंने कहा, ‘‘उद्योग के क्षेत्र में अब बिहार अपनी जिम्मेदारी समझ रहा है। जो बिहार से बाहर रह रहे हैं, वे भी देख रहे है कि बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। आज बिहार में अवसंरचना, सुशासन सहित सब कुछ है. बिहार एक ऊंची उड़ान के लिए तैयार है.”। ‘‘113 साल पहले बिहार राज्य की स्थापना की गई थी। तब से हम यह उत्सव मना रहे हैं। हम सब मिलकर बिहार की एक नई तस्वीर पेश करना चाहते हैं।बिहार बस मधुबनी पेंटिंग नहीं है, भागलपुर का सिल्क नहीं है, लीची नहीं है, बल्कि बिहार अब निवेश का केंद्र भी बनता जा रहा है.’। बिहार ने एक स्वतंत्र पहचान बनाई और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।