
खगड़िया: सैनिक संघ कार्यालय में हर्षौल्लास के मनाया गया होली मिलन समारोह : नरेश यादव
खगड़िया: सैनिक संघ कार्यालय में हर्षौल्लास के मनाया गया होली मिलन समारोह : नरेश यादवखगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज पूर्व सैनिक संघ कार्यालय गौशाला रोड खगड़िया में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह में पूर्व सैनिकों ने परंपरागत फगुआ गीत गाकर एक दूसरे पर रंग और अबीर लगाया। पूर्व सैनिक नरेश यादव ने कहा कि होली महापर्व हमारा एक सांस्कृतिक विरासत है जिसे संभाल कर रखना अनिवार्य ताकि आने वाली पीढियां को इससे प्रेरणा मिले । समाज को यह संदेश दिया कि आपस में मिलजुल कर होली का त्योहार मनाए तथा दूसरे का मान सम्मान करें एवं आपसी प्यार बनाए रखें।
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, सचिव नरेश प्रसाद यादव, चंद्रवीर ठाकुर, प्रिंस कुमार, निरंजन कुमार, प्रीतम कुमार सिंह, शिवजी साहनी, अरविंद प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार , गौतम कुमार, रंजीत कुमार, जवाहर कुमार सिंह, बिपिन बिहारी , राम सकल सिंह, योगेंद्र प्रसाद सिंह, रविंद्र कुमार, राज किशोर शाह, सतीश कुमार, पवन कुमार, विभेष कुमार , जगमोहन चौरसिया, राजेश कुमार, छोटन सिंह, महेश्वर सिंह , मनोहर कुमार आदि मौजूद थे।