
22 जनवरी 2024 को दीपावली की तरह घरों में जलाएं दीपक : जितेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष
22 जनवरी 2024 को दीपावली की तरह घरों में जलाएं दीपक : जितेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जिले के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सह एमएलसी प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विशेष स्वच्छता अभियान 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक मंदिर एवं पूजा स्थल के आसपास क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शत्रुघन भगत ने की। मालूम हो कि स्थानीय कचहरी रोड, एक्सचेंज चौक एवं ब्लॉक के पास बजरंगबली मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया l वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी परबत्ता विधानसभा रामानुज चौधरी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्रभु राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा एवं राम मंदिर के उद्घाटन के शुभ अवसर पर अपने-अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं एवं दीपावली मनाए पटाखे जलाएं l लोकसभा संयोजक रवीश चंद्र सिन्हा ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के समय सभी मठ मंदिर पूजा स्थल पर पार्टी के कार्यकर्ता नेता लोगों के साथ लाइव देखें एवं प्रसाद वितरण का कार्य करेंगे। साथ ही सभी लोग फोटो को सरल ऐप, नमो ऐप पर अपलोड करेंगे । कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघन भगत ने कहा कि बीजेपी पार्टी कार्यकर्त्ता सभी मंडलों में सफाई अभियान एवं लोगों से घर-घर जाकर आग्रह कर रहे हैं कि 22 तारीख को दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित करें । लोकसभा संयोजक रवीश चंद्र सिन्हा,
जिला उपाध्यक्ष सह एमएलसी प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने कहा कि खगड़िया जिले के विभिन्न मंडलों में मंडल अध्यक्ष द्वारा अभियान चलाया जा रहा है l प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सनातन धर्म में सभी हिंदू भाई-बहन माता बहनों अपने घरों एवं आसपास के मंदिरों की सफाई कर पूजा पाठ करेंगे दीप जलाकर दिवाली मनाएंगे l जिला मंत्री प्रमोद शाह , नगर अध्यक्ष अक्षय सूरी नगर उपाध्यक्ष मौसम कुमार जिला कार्स समिति सदस्य हंसराज कुमार , जिला स्वच्छता अभियान के संयोजक राजेश सहनी, बालकृष्ण कुमार नगर प्रवक्त उपस्थित थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress