
“रन खगड़िया रन 2025 “मिनी मैराथन दौड़ में प्रदेश के सैकड़ों धावक और धाविकाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा.. खगड़िया के युवाओं को सदैव अवसर देगी माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल : संजय खंडेलिया
“रन खगड़िया रन 2025 “मिनी मैराथन दौड़ में प्रदेश के सैकड़ों धावक और धाविकाओं ने जोश और उत्साह के साथ लिया हिस्सा..
खगड़िया के युवाओं को सदैव अवसर देगी माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल : संजय खंडेलिया
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज रविवार को दादा फिजिकल अकैडमी एवं माउंट लिट्रा जी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में “रन खगड़िया रन 2025 “मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। स्थानीय मथुरापुर खेल मैदान में प्रदेश भर से आए धावक और धाविकाओं ने इसमें हिस्सा लिया।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक संजय खंडेलिया, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम, सदर थाना अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं पूर्व जिला परिषद योगेंद्र सिंह जी ने झंडा दिखाकर मिनी मैराथन का शुभारंभ किया। सैकड़ो की संख्या में प्रतिभागी दौड़ को पूरा करते हुए माउंट लिट्रा जी स्कूल चातर पहुंचे। तत्पश्चात वहाँ बालक वर्ग और बालिका वर्ग के प्रथम 10-10 प्रतिभागियों का चयन हुआ।
बालिका वर्ग मे प्रथम आरती यादव (यूपी )
द्वितीय निक्की कुमारी (यूपी )तृतीय – बबली कुमारी (यूपी )
04- सोनाली कुमारी (बेगूसराय)
05- रिमझिम कुमारी( खगड़िया )
06- अनिता कुमारी( यूपी )
07- शबनम कुमारी (बेगूसराय)
08- अनिता कुमारी( खगड़िया)
09-जिज्ञासा कुमारी (बेगूसराय )
10-प्रियंका कुमारी (खगड़िया )
बालक वर्ग में:-
प्रथम -पवन राजभर (यूपी )
द्वितीय – अर्जुन यादव( बक्सर )
तृतीय – बालेश्वर बिन्द ( चंदौली )
04-सोनू कुमार (बेगूसराय)
05- श्रवण कुमार (बेगूसराय)
06- रंजीत कुमार (अरवल )
07 -अनुज कुमार (पटना)
08- कृष्ण कुमार( मुंगेर)
09- अश्विनी राय( यूपी )
10- राकेश कुमार( खगड़िया ) रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिहार विधान परिषद के आरक्षण कार्यानवयन समिति की अध्यक्ष विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल ने दादा फिजिकल अकादमी और माउंट लिट्रा जी स्कूल के युवाओं के व्यक्तित्व विकास और खेल तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के प्रयास की पूरी प्रशंसा करते हुए आयोजकों को और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहां की मेरा पूर्ण विश्वास है कि माउंट लिटरा ज़ी स्कूल भविष्य में भी ऐसे आयोजन कराती रहेगी। माउंट लिटरा ज़ी स्कूल के निदेशक संजय खंडेलिया ने सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए बाकी सभी खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अगले बार इससे भी अधिक प्रतिभागियों के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
दादा फिजिकल अकादमी के संस्थापक पवन कुमार राय ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि माउंट लिट्रा जी स्कूल के सहयोग से ही ऐसे सफल कार्यक्रम का आयोजन संभव हो पाया!
इस अवसर पर खगड़िया के पूर्व जिला पार्षद योगेंद्र सिंह, डॉ अमित आनंद, हर्ष केडिया, अश्विनी सिंह, अश्विनी चौधरी, बाबूलाल शौर्य, शानुर रहमान, देवराज कुमार, कविता कुमारी, के.डी.सर रंजीत कुमार, रणधीर कुमार, रवि रोशन कुमार, सिद्धेश कुमार सिद्धार्थ, राकेश कुमार मनोज, रोहित राय पटेल एवं अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे!