खगड़िया में एनडीए नेताओं ने कहा- सरकार ने बजट 2025 के माध्यम से अपने मंत्र में “सबका साथ, सबका विकास” को साकार करने का दोहराया संकल्प… 

खगड़िया में एनडीए नेताओं ने कहा- सरकार ने बजट 2025 के माध्यम से अपने मंत्र में “सबका साथ, सबका विकास” को साकार करने का दोहराया संकल्प… 

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/  आज एनडीए सरकार ने बजट 2025 के माध्यम से अपने मंत्र में “सबका साथ, सबका विकास” को साकार करने का संकल्प दोहराया है। यह बजट बिहार के विकास, किसानों की समृद्धि और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। उक्त बातें शनिवार को जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में एनडीए द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव,रालोमो जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, हम के जिला अध्यक्ष रामलीला राम, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय सहित एनडीए घटक दल के प्रमुख पदाधिकारीयों की मौजूदगी में जिला प्रभारी मंत्री श्री हजारी ने कहा कि बजट बिहार, किसानों और मध्यम वर्ग के लिए एक ऐतिहासिक अवसर लेकर आया है। यह राष्ट्रीय प्रगति और सामाजिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिससे आबादी के सभी वर्गों को समान अवसर मिलेगा।उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को लेकर बजट में विशेष ख्याल रखा गया। बिहार के मखाना किसानों को वैश्विक पहचान दिलाने और उनकी आय में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जायेगी। इस कदम से बिहार के किसानों को सीधा लाभ होगा और वे संकल्पों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।पटना हवाई अड्डा विस्तार और नया ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा: पटना हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा और बिहार में नये हवाई अड्डा स्थापित किया जाएगा। इससे राज्य का परिवहन बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और निवेश और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बिहार के किसानों को बेहतर मूल्य प्रदान करने और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को सशक्त बनाने के लिए एक राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की जाएगी।उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी पटना के विस्तार की घोषणा की गई है। इससे 6,500 से अधिक छात्रों को नए शैक्षिक अवसर मिलेंगे।उन्होंने सिंचाई परियोजनाएँ पर भी चर्चा करते हुए कहा कि पश्चिमी कोसी नहर परियोजना और मिथिला की विशेष सिंचाई योजना के तहत 50,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई सुनिश्चित की जाएगी। इससे कृषि उत्पादकता में व्यापक सुधार होगा।श्री हजारी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भगवान बुद्ध से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के विकास के लिए विशेष योजना लागू की जाएगी, जिससे बिहार का पर्यटन उद्योग और स्थानीय अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।उन्होंने बजट में किसानों के लिए क्रांतिकारी घोषणाएँ की जीक्र करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा में वृद्धि होगी ,जो किसानों की सुविधा को देखते हुए क्रेडिट सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे वे बेहतर बीज, उपकरण और आधुनिक कृषि तकनीकों तक आसानी से पहुंच बना सकेंगे।1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा । नई कृषि योजना के तहत 1सौ जिलों में कृषि उत्पादकता को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे बिहार के किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी।भारत में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप में सतत मत्स्य पालन की रणनीति अपनाई जाएगी, जिससे बिहार के मत्स्य पालकों को भी नई तकनीकों का लाभ मिलेगा।अगले 6 वर्षों में तुअर और मसूर की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष मिशन चलाया जाएगा, जिससे खाद्य सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और किसानों की आमदनी में इजाफा होगा। साथ ही दलहन उत्पादन से आत्मनिर्भरता आयेगी।उन्होंने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक आयकर में राहत की सुनिश्चितता साफ साफ दिखाई दे रही है।12 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा, जिससे लाखों मध्यम वर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। सीनियर सिटीजन को राहत देते हुए ब्याज आय पर कर छूट की सीमा 1 लाख रुपये कर दी गई है।टीडीएस/टीसीएस में सुधार करने के लिए किराए पर टीडीएस की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख कर दी गई है। शिक्षा ऋण पर टीसीएस पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।श्री हजारी ने कहा कि एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए नए अवसर मिलेगा। छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए क्रेडिट सीमा 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी गई है।स्टार्टअप्स के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का फंड युवाओं को अपने उद्यम स्थापित करने और नए रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहित करेगा। एमएसएमई क्रेडिट कार्ड जैसे छोटे उद्योगों को आसान ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष योजना की घोषणा की गई है।बुनियादी ढांचे और आवास विकास में क्रांतिकारी कदम उठाए गए।शहरी चैलेंज फंड होगी , जिससे भारत के शहरों को आर्थिक केंद्र बनाने के लिए ₹1 लाख करोड़ के फंड की घोषणा की गई है।रुचिकर पूंजीगत व्यय हो, इस बाबत राज्यों को ₹1.5 लाख करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण और सुधार प्रोत्साहन दिए जाएंगे। किफायती आवासः 2026 तक 40 हजार अतिरिक्त आवास इकाइयों का निर्माण किया जाएगा, जिससे मध्यम वर्ग को सस्ती और बेहतर आवासीय सुविधाएँ मिलेंगी। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी अमरेंद्र कुमार अमर ने प्रेस को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो एनडीए सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा 2025 का बजट पेश किया गया जो देश के हर क्षेत्र में तरक्की के लिए अहम बताया।उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा में हमारा देश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। वर्ष 2047 तक सौ गीगावॉट परमाणु ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,जो ऐतिहासिक कदम है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए के जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघन भगत , लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह,  हम के जिलाध्यक्ष रामबली राम, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू के जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, भाजपा मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, निर्मला कुमारी, महासचिव राजीव रंजन,वीणा पासवान, युवा जदयू अध्यक्ष सावन कुमार बंटी, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव रवि कुमार पटेल,पंकज कुमार चौधरी, अनुज कुमार शर्मा, योगेंद्र सदा,कमल किशोर पटेल, भाजपा के प्रदेश एवं जिला स्तरीय नेताओं में क्रमशः संजय खंडेलिया, बाबूलाल शौर्य, जितेंद्र यादव, सुनील चौधरी, वंदना कुमारी, अनुपम सिंह, अंकित सिंह चंदेल, अक्षय सुरी ,अजय कुमार सिंह, डॉ इंदु भूषण कुशवाहा, राजेश कुमार सिंह, रवि सिंह राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, रमेश चंद्र सूर्या, उपेंद्र कुशवाहा, विजय यादव एवं राजीव कुमार ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रेस वार्ता से पूर्व जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी का एनडीए के जिला अध्यक्षों व नेताओं ने अंगवस्त्र माला एवं बुके से भव्य स्वागत किया।पत्रकारों के विधायक – सांसद प्रकरण के सवाल पर प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी जवाब देने से बचते नजर आए। उन्होंने सीधे तौर और स्पष्ट कहा कि एनडीए एक बहुत बड़ा परिवार है और बड़े परिवार में छोटी-मोटी बातें होती ही रहती है। एनडीए परिवार पूरे ईमानदारी के साथ इंटैक्ट हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वास्तव में दलित महा दलित शोषित पिछड़ा महिलाएं छात्र युवा किसान मजदूर गरा पिछड़ा सबके लिए काम किए हैं। 2005 से पहले बिहार में कोई कानून नाम का चीज था। सड़क में गड्ढा था या गड्ढा में सड़कें थी यह पता नहीं चलता था। लेकिन नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में आज लॉ इन ऑर्डर, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित हर सेक्टर में काफी विकास हुआ है।

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close