
खगड़िया में आंबेडकर रथ का जदयू नेताओं ने किया भव्य स्वागत…नीतीश कुमार बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को पूरा कर रहे हैं : राजेश त्यागी
खगड़िया में आंबेडकर रथ का जदयू नेताओं ने किया भव्य स्वागत…
नीतीश कुमार बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को पूरा कर रहे हैं : राजेश त्यागी
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जनता दल यूनाइटेड अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के द्वारा पूरे बिहार में अंबेडकर रथ भ्रमण करते हुए गुरुवार को खगड़िया विधानसभा के बलहा बाजार पहुंचे ,जहां जदयू के नेताओं ने अंबेडकर रथ का भव्य स्वागत किया। वहीं बलहा बाजार के दुर्गा मंदिर परिसर में अनुसूचित जाति जनजाति अंबेडकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंदेश्वरी राम की अध्यक्षता में किया गया। जबकि संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा जदयू नेता सुनील कुमार बबलू ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में जदयू एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल एवं प्रदेश महासचिव कैलाश पासवान सहित आगत अतिथियों का अंग वस्त्र बुके से भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने कहा कि आज बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बदौलत बिहार के अनुसूचित जाति वर्ग के दलित महादलित परिवार काफी तरक्की किया है। 2005 से पूर्व इन वर्गों की हालत काफी दयनीय थी। लेकिन नीतीश कुमार बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को पूरा कर रहे हैं। उनके आदर्शों पर चलकर इन वर्गों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचा कर समाज के मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया जा रहा है।
श्री त्यागी ने कहा की सीएम नीतीश कुमार जी के निर्देशानुसार बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रथ को लेकर बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन संवाद कार्यक्रम चलाकर इन वर्गों में एनडीए सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम विकास कार्यों को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत आज हम खगड़िया विधानसभा के बलहा बाजार में जन संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने डबल इंजन की सरकार में दलित महादलित वर्ग के लोगों के विकास के लिए जितने भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उन तमाम योजनाओं को विस्तार पूर्वक बतलाया। उन्होंने कहा कि पंचायत नगर निकाय चुनाव में अनुसूचित जाति को आरक्षण का व्यवस्था करने, विकास मित्र ,टोला सेवक, ममता दीदी की बहाली, महिलाओं को पंचायती राज चुनाव में 50% आरक्षण दिया गया। अनुसूचित जाति का अपना हर जिले में थाना स्थापित किया गया। दलित बस्ती में मुख्यमंत्री संपर्क सड़क योजना, महादलित विकास मिशन, महादलित आयोग व अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन एवं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि देने का काम किया जा रहा है ।
श्री त्यागी ने सभी दलित महा दलित वर्ग के लोगों से 2025- 225 फिर से नीतीश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए एनडीए के हाथों को मजबूत करने का अनुरोध किया।
पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा रचित संविधान में निहित अधिकार के प्रयोग करते हुए उनके सपनों को साकार करने के लिए हमारे बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने अनुसूचित जाति वर्ग के दलित महादलित वर्ग के युवाओं को रोजगार एवं सरकारी नौकरी से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।इन परिवारों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ाकर मुखिया सरपंच समिति जिला परिषद जैसे पदों पर निर्वाचित होने का अधिकार देने का काम किया। श्रीमती यादव ने अपने और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जी के द्वारा किए गए खगड़िया के विकास के लिए तमाम कार्यों को गिनाते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के नेताओं के हाथों को मजबूत करते हुए 225 सिटें जीतने के लिए खगड़िया विधानसभा में भी एनडीए के प्रत्याशी को जिताकर पटना भेजने का काम करेंगे। ताकि नीतीश कुमार जी का हाथ मजबूत होगा और एक बार फिर से बिहार के तरक्की के लिए नीतीश कुमार जी सीएम बनेंगे।
जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि हमारे सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार की दलित महादलित वर्गों के विकास के लिए उपलब्धियां आईने की तरह दिखाई दे रहा है।इन वर्गों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं चलाया जा रहा है। इसलिए एनडीए के तमाम शीर्ष नेताओं के हाथों को मजबूत करने के लिए आप लोगों को आगे आना होगा।
जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी प्रतिबद्धता के साथ संवेदनशील हैं।
सभा को जदयू अनुसूचित जाति के प्रदेश महासचिव कैलाश पासवान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चन्देश्वरी राम, सुल्तानगंज विधानसभा के प्रभारी पंकज कुमार पटेल, जदयू के युवा नेता आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, जदयू नेता शनिचर सदा, बुलबुल यादव, पवन पासवान, पंसस मुकेश मधु, हरेराम चौधरी, सिकंदर चौधरी, महेंद्र सदा, भिखारी सदा, राकेश रजक, शौकत अली, मोहम्मद जमाल, रामविनय यादव, राजेश यादव आदि नेताओं ने संबोधित किया।