
रन खगड़िया रन 2025 : दयानंद सरस्वती जयंती के अवसर पर दौड़ेगा खगड़िया… मथुरापुर से माउंट लिट्रा स्कूल तक बालक- बालिका का होगा मैराथन दौड़: संजय खंडेलिया
रन खगड़िया रन 2025 : दयानंद सरस्वती जयंती के अवसर पर दौड़ेगा खगड़िया… मथुरापुर से माउंट लिट्रा स्कूल तक बालक- बालिका का होगा मैराथन दौड़: संजय खंडेलिया…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने बताया कि आगामी 23 फरवरी 2025 को दयानंद सरस्वती जी के जयंती के शुभ अवसर पर बालक एवं बालिका के लिए रन खगड़िया रन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मथुरापुर से चातर माउंट लिट्रा जी स्कूल तक भव्य दौड़ प्रतियोगिता करवाया जा रहा है जिसमें दोनों बालक और बालिका वर्ग को अलग अलग टॉप टेन में शामिल होने पर प्राइज के रूप में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 5000, दूसरा स्थान हासिल करने वालों को 3000 तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 2000 चौथा स्थान से 10वा स्थान हासिल करने वाले तक को 1000 रुपया इनाम के रूप में दिया जाएगा इसके मुख्य आयोजक दादा फिजिकल अकेडमी खगड़िया द्वारा करवाया जा रहा है, जिसका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया निःशुल्क के रूप में 21 फरवरी तक लिया जाएगा। जितने भी अभ्यार्थी इस दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है वो दादा फिजिकल अकेडमी खगड़िया संसारपुर में आ कर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है या लिंक के माध्यम से भी आप इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है । जो भी अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा लेते है वो 23 फरवरी को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक में मथुरापुर मैदान खगड़िया पहुंचना है और 8 बजे दौर प्रतियोगिता का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा ।इसके बाद किसी को भी शामिल होने की अनुमति प्रदान नहीं दिया जा सकता है इस लिए सभी अभ्यार्थी को दिए हुए समय के अनुसार मथुरापुर मैदान पहुंच कर इस भव्य कार्यक्रम रन खगड़िया रन में शामिल होकर ऐतिहासिक रूप से सफल अवश्य बनाए