
रेलवे स्टेशन पार्किंग परिसर में यातायात पुलिस मित्र की बैठक… शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गाइडलाइन जारी…
रेलवे स्टेशन पार्किंग परिसर में यातायात पुलिस मित्र की बैठक… शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गाइडलाइन जारी…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ 16 फरवरी 2024 (रविवार) को रेलवे स्टेशन पार्किंग परिसर में यातायात पुलिस मित्र की बैठक यातायात डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) त्रिलोक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में यातायात डीएसपी त्रिलोक कुमार मिश्रा ने जानकारी दिया कि शहर में प्रवेश करने वाले जगह पर बम्बू लगाकर स्थायी नो एंट्री लगाया जायेगा जिससे भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।बलुआही गाँधी पार्क के पास , बखरी बस स्टैंड पेट्रोल पंप के पास,कोशी कॉलेज के पहले होमगार्ड चौक के पास और कुछ जगहों पर भी लगाया जायेगा। शहर में चल रहे ई रिक्शा जो बिना रजिस्ट्रेशन का चल रहा है उसको नहीं चलने दिया जायेगा और ई रिक्शा को पेंट से कलर कर कलर के हिसाब रूट निर्धारण किया जायेगा कि किस कलर का ई रिक्शा किस रूट में चलेगा।
बैठक में निर्णय लिया कि ई रिक्शा का रूट निर्धारण के लिए ई रिक्शा संघ एवं ई रिक्शा चालकों,टैम्पू चालक जो एमजी मार्ग और राजेंद्र चौक पर अवैध रूप से टैम्पू लगाते उनके साथ यातयात थाना में 23 फरवरी को बैठक की जायेगी। राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक जितने भी कट है उस पर यदि कोई दुकान लगाते हैं तो नगर परिषद द्वारा उनके सामान को जब्त कर लिया जायेगा और जुर्माना भी वसूल किया जायेगा। प्रथम चरण में यातायात थाना के थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह और यातायात पुलिस मित्र के द्वारा राजेंद्र चौक से स्टेशन चौक तक जो फल,सब्जी एवं अन्य सामान बेचते हैं उनका ठेला हटवाकर मार्क कर जगह चिन्हित किया गया था कि इस मार्क से आगे नहीं आना है।दुकानदार भी उसी मार्क के अनुसार दुकान लगा रहे हैं।जिससे जाम की समस्या बहुत हद समाप्त हुई है लेकिन कुछ दुकानदार मार्क से बाहर दुकान लगा रहे हैं उनलोगों का भी नगर परिषद द्वारा समान जब्त कर जुर्माना वसूला किया जायेगा। स्टेशन परिसर और राजेंद्र चौक स्थित रेलवे पार्किंग के ठेकेदार को निर्देश दिया गया कि आप का जो नियम है पार्किंग को बोर्ड लगाइये ताकि लोगों से गलत तरीके से जबरन पार्किंग नही वसूल किया जाय। ऐसा देखा जाता है कि स्टेशन परिसर वाले पार्किंग के ठेकेदार अगर कोई मोटरसाइकिल, चार चक्का वाहन,ई रिक्शा और टैम्पू पैसेंजर छोड़ने के लिए जाते हैं तो उससे जबरन पार्किंग चार्ज वसूल किया जाता है जबकि कोई भी वाहन स्टेशन परिसर में पैसेंजर छोड़ने जाते हैं और दस मिनट के अंदर निकल जाते हैं तो उनसे पार्किंग चार्ज नहीं लेना है।
बैठक में यातयात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, आफपीएफ थानाध्यक्ष अरविंद राम, यातायात पुलिस मित्र अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार,उपाध्यक्ष वकील यादव,अक्षय सूरी, सदस्य सह पूर्व वार्ड पार्षद विजय यादव,मनोज चौधरी, विनय गुप्ता, उदय शंकर, मो नसीम उर्फ लंबू, मो शाहबुद्दीन, ई रिक्शा संघ के संयोजक रौशन कुमार,मुकेश पौद्दार सहित शहर के व्यवसायी एवं फुटकर विक्रेता मौजूद थे।