
JDU नेत्री अनुराधा कुमारी ने खुशी का इजहार करते हुए NDA कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम की सफलता के लिए किया आभार प्रकट…
JDU नेत्री अनुराधा कुमारी ने खुशी का इजहार करते हुए NDA कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम की सफलता के लिए किया आभार प्रकट…
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ जिले की जदयू समर्पित नेत्री अनुराधा कुमारी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत मुख्यालय स्थित मथुरापुर खेल मैदान में एनडीए के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक सम्पन्न हुआ। एनडीए कार्यकर्ताओं व महिला साथियों की भारी भीड़ ही इस कार्यक्रम की सफलता की कहानी दर्शाता है। कार्यकर्ता सम्मेलन की समाप्ति के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है और घटक दलों के कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल मजबूत हुआ है।
जदयू नेत्री अनुराधा ने कहा कि घटक दलों में समन्वय बनाने के उद्देश्य से शुरू हुए इस संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन से एनडीए को संजीवनी मिली है। उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन सफल होने पर कहा कि जिस तरह एनडीए ने इस कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए एकजुटता का प्रदर्शन किया है, उससे एनडीए में टूट की अटकलों पर विराम लग गया है। इससे एक तरह से विपक्ष को झटका लगा है। इस सम्मेलन के जरिए घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष एक ही मंच से अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारी का आह्वान किया है। एनडीए के सफल कार्यक्रम से विपक्ष हतोत्साहित है इसलिए उनकी तरफ से अब बयानबाजी भी बंद हो गई है। पहले परिवार के एक सदस्य का बयान समाप्त होता था तो दूसरे सदस्य बयान देते थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा ताला लगा दिया है कि अब आरजेडी के नेता बयान देना भूल गए हैं।
अनुराधा कुमारी ने दावा करते हुए कहा कि 225 सीट जीतना हमारा लक्ष्य है। मालूम हो कि आज कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार,रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, खगड़िया जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, पूर्व विधायक रामचंद्र सदा एवं पूर्व विधायक चंदन राम सहित एनडीए घटक दल के जिले के प्रदेश स्तरीय नेतागण प्रमुख रूप से शिरकत किया। इतना ही नहीं जिले के 11 सौ 57 बूथों से हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ताओं की जुटानी हुई।
विदित हो कि जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी ने एनडीए के सभी प्रदेश अध्यक्षों सहित अन्य गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र तथा बुके एवं माला से भव्य स्वागत करते हुए खगड़िया की धरती पर अभिनंदन किया । अनुराधा कुमारी ने कहा कि खगड़िया की धरती पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में एनडीए के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का सराहनीय कार्य रहा। एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन एनडीए की शक्ति और संगठित प्रयासों का प्रतीक है। हर्षवर्धन कुमार व राजवर्धन कुमार ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी। इतना ही नहीं बैंड बाजा, फूलों की माला और जमकर नारेबाजी करते हुए आमंत्रित एनडीए नेताओं का ग्रैंड स्वागत किया गया।