
न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल व श्री शिव सेवा समिति द्वारा आयोजित नि:शुल्क हेल्थ कैंप में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने कराया चेकअप : समरेश जालान
न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल व श्री शिव सेवा समिति द्वारा आयोजित नि:शुल्क हेल्थ कैंप में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने कराया चेकअप : समरेश जालान 
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ शनिवार 8 फरवरी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल और श्री शिव सेवा समिति ने संयुक्त रूप से जय प्रभा मेदांता के सहयोग से स्कूल परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। मालूम हो कि शिविर में डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ. पवन कुमार, डॉ. सुकलेश और डॉ. राहुल एवं अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। बताया गया है कि शिविर में इकोकार्डियोग्राफी, ईसीजी और रक्त परीक्षण जैसे परीक्षण पूरी तरह से निःशुल्क किए गए।
इसके साथ ही इंटरनल मेडिसिन, कार्डियक केयर, क्रिटिकल केयर और जनरल कंसल्टेशन भी मुफ्त में प्रदान की गई। डॉ. सुक्लेश ने न्यू होली गंगा पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षकों और उपस्थित जनसमूह के लिए सीपीआर का प्रशिक्षण भी आयोजित किया। इस शिविर में कुल 247 मरीजों ने मुफ्त परामर्श लिया। न्यू होली गैंजेज़ पब्लिक स्कूल के प्राचार्य समरेश जालान और श्री शिव सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल शर्मा ने भविष्य में भी ऐसे और शिविर आयोजित करने का वादा किया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक