खगड़िया में मेडिकल कॉलेज के लिए कैबिनेट से स्वीकृति मिलते ही डॉ विवेकानंद ने जिलेवासियों के बीच मिठाई बांट कर खुशी का किया इजहार..
खगड़िया में मेडिकल कॉलेज के लिए कैबिनेट से स्वीकृति मिलते ही डॉ विवेकानंद ने जिलेवासियों के बीच मिठाई बांट कर खुशी का किया इजहार..
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ कल मंगलवार 4 फरवरी को नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में खगड़िया में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए मंजूरी दी , यह खबर सुनते ही जिले के लोकप्रिय चिकित्सक डॉ विवेकानंद का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खगड़िया में मेडिकल कॉलेज स्थापित के उद्देश्य से डॉ विवेकानंद ने लगातार प्रयास करते रहे हैं। आज उनका सपना पूरा होने जा रहा है। वहीं खगड़िया में सरकारी मेडिकल कॉलेज की तकनीकी स्वीकृति मिलने एवं राशि आवंटन होने की खुशी में आज अपराह्न 3:00 बजे राजेंद्र चौक खगड़िया में डॉक्टर विवेकानंद के नेतृत्व में सैकड़ो लोग इकट्ठा हुए और रंग अबीर लगाकर, मिठाई बांटकर प्रसन्नता जाहिर किया ।
डॉक्टर विवेकानंद ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों का आभार जताया। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की घोषणा कि हर जिले में होगा एक सरकारी मेडिकल कॉलेज, उसके बावजूद खगड़िया जिला पिछड़ रहा था, लेकिन विकास पुरुष नीतीश कुमार जी के प्रगति यात्रा के दौरान खगड़िया जिला को एक नायाब तोहफा मिला। सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के साथ ही खगड़िया जिला सदा के लिए स्वास्थ्य के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। 10 वर्ष पहले जय खगड़िया के बैनर तले खगड़िया में सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु लगातार आंदोलन किया गया बाद में मीडिया कर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के जरिये यह जन मुद्दा बन गया और जन भावनाओं को देखते हुए सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया ।
डॉक्टर विवेकानंद जय खगड़िया आंदोलन से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया, खासकर सिने स्टार श्री सुनील छैला बिहारी जी जो अपने संगीत के माध्यम से इस मुद्दे को जनजन तक पहुंचाने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।
सभी राजनीतिक दलों एवं सभी दलों के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को लेकर अपना सहयोग दिया आशा है जल्दी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास संभव हो सकेगा और खगड़िया जिला का कायाकल्प हो जाएगा।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress