
बधाई: सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया के युवा नेता मनीष कुमार पर भरोसा जताया, राज्य कार्यकारिणी में दी जगह: मनीष सिंह-ज्योतिष मिश्रा
बधाई: सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया के युवा नेता मनीष कुमार पर भरोसा जताया, राज्य कार्यकारिणी में दी जगह: मनीष सिंह-ज्योतिष मिश्रा
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने राज्य कार्यकारणी का गठन कर दिया है। राज्य कार्यकारिणी में 118 लोगों को शामिल किया गया है. इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, उमेश कुशवाहा के साथ-साथ सभी बड़े नेता मौजूद हैं. इसके अलावा विधानसभा और लोकसभा के सभी सदस्य विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे. बता दें कि बिहार में अगले साल संभावित विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड एक्टिव मोड में दिख रही है। वहीं खगड़िया के युवा जदयू नेता मनीष कुमार पर सीएम नीतीश कुमार ने भरोसा जताते हुए उन्हें भी शामिल किया है। मनीष कुमार ने बताया कि सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि मुख्य्मंत्री श्री नीतीश कुमार जी अध्यक्षता वाली इस बेहद ही महत्त्वपूर्ण कमिटी में उन्हें (खगड़िया के हरिपुर अलौली निवासी मनीष कुमार) जगह मिली है जो अपने आप में एक सम्मान की बात है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये उनके लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है कि वे कमिटी का हिस्सा बन पाया । जिसके सदस्य उनके राजनीतिक आदर्श और नेता श्री नीतीश कुमार जी भी हैं, इस कमिटी में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय झा सहित सभी सम्मानित वरिष्ठ मंत्रीगण एवम माननीय सांसद और विधायक हैं उनके साथ कमिटी में बैठना सौभाग्य की बात तो है ही साथ ही ये मेरे लिए राजनीतिक पाठशाला की तरह होगा जहां मुझे सभी अभिभावकों के सानिध्य में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और राजनीतिक परिपक्वता आएगी, साथ ही मुख्यमंत्री जी सहित इतने सारे प्रभावशाली व्यक्तित्व के सानिध्य में रहने से अपने क्षेत्र और जिला की समस्या से भी उनको समय समय पर अवगत करा पाऊंगा।। बताते चलें कि ये कमिटी निर्णय के मामले किसी भी दल का सबसे अहम कमिटी होता है, जो पार्टी में महत्त्वपूर्ण सांगठनिक निर्णय जैसे पदाधिकारियों की नियुक्ति, और उसके पद–विमुक्त करने के साथ साथ पार्टी में चल रहे सभी तरह के कार्यक्रमों की समीक्षा भी करती है और अन्य सभी अहम फैसले इसी कमिटी में होता है। इधर खगड़िया के चर्चित शिक्षक नेता व जन सुराज के संस्थापक सदस्य मनीष कुमार सिंह, कोशी साइंस क्लासेज के प्रबंध निदेशक ज्योतिष मिश्रा, राजीव चौहान, जिप सदस्या प्रियदर्शना सिंह उनके मनोनयन पर बधाई देते हुए प्रदेश नेतृत्व को भी साधुवाद दिया।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress