खगड़िया: समाहरणालय स्थित योजना भवन में जिप अध्यक्षा श्वेता भारती की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई … जिले की शिक्षण संस्थाओं में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, बिजली, वृद्धा पेंशन व अन्य समस्याओं के निष्पादन की जरुरत है- पूनम देवी यादव/MLA
खगड़िया: समाहरणालय स्थित योजना भवन में जिप अध्यक्षा श्वेता भारती की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई … जिले की शिक्षण संस्थाओं में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, बिजली, वृद्धा पेंशन व अन्य समस्याओं के निष्पादन की जरुरत है- पूनम देवी यादव/MLA.. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज दिनांक 20 दिसंबर 2019 को स्थानीय समाहरणालय स्थित योजना भवन में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, प्रबंध पर्षद् की बैठक जिला परिषद् अध्यक्षा श्वेता भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के शीतल उच्च विद्यालय, माड़र, उच्च विद्यालय अमनी सहित जिले के सभी हाई स्कूल एवं कॉलेज में ब्याप्त मूलभूत समस्याओं के समाधान की आवश्यकता है तथा उन्होंने कहा कि विधालयों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने, अनुबंध रद्द ग्रामीण आवास सहायक राकेश कुमार को सेवा में वापस करने, खराब परे नलकूपों को मरम्मति कराकर चालू कराने, अवध विहारी संस्कृत महाविद्यालय, रहीमपुर खगड़िया के साथ-साथ महेंशखूंट व परवत्ता के संस्कृत विद्यालय तथा महाविद्यालय की सम्पत्ति सुरक्षित करते हुए साधन-सुविधा मुहैया कराने सहित जिले स्तर पर सभी प्रखण्डों में लम्बित सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा व दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना,लम्बित शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि का अविलम्ब भुगतान कराने, बिजली व्यवस्था दुरूस्त कराने,सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा कार्य में लचर व्यवस्था को सही रूपेण से संचालित करने इत्यादि दर्जनों मामले को पटल पर रखते हुए गम्भीरता के साथ निपटारा करने को लेकर आवाज बुलंद की। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा, डीआरडीए प्रशासन की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन, डीआरडीए प्रशासन मद में वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में हुई व्यय का अनुमोदन,नियमित कर्मियों का सातवां वेतन निर्धारण, अनुबंध पर नियुक्त कर्मियों को बढ़े हुए मानदेय का भुगतान को सम्पुष्ट किये जाने, आवश्यकता आधारित कर्मी को भुगतान किये गये राशि का अनुमोदन, पशुपालन,बकरी पालन, वृक्षारोपण,आदि पर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई है।
बैठक में उप विकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह ने विधायक के सवाल से जुड़े मामले के निपटारे के लिए सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया। वहीं बैठक में कई वरीय पदाधिकारियों के साथ साथ जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, विधुत्त अभियंता, बेलदौऱ प्रखण्ड प्रमुख विकास पासवान, खगड़िया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बेलदौर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गोगरी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चैथम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मनरेगा पीओ आदि उपस्थित थे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।