प्रगति यात्रा कार्यक्रम तहत खगड़िया की धरती पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार … 224 योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास कर जिले के विकासोन्मुख योजनाओं का लिया जायजा… साथ ही “खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल” निर्माण की घोषणा से जिले में खुशी की लहर गई पसर
प्रगति यात्रा कार्यक्रम तहत खगड़िया की धरती पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार … 220 योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास कर जिले के विकासोन्मुख योजनाओं का लिया जायजा… साथ ही “खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल” निर्माण की घोषणा से जिले में खुशी की लहर गई पसर
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ आज 16 जनवरी 2025 से खगड़िया के विकास में नया अध्याय शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के दौरान खगड़िया पहुंचे. इस दौरान सीएम जिले को 430 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। खगड़िया में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 224 योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया. अलौली प्रखंड के गढघाट पर बागमती नदी पर पुल का शिलान्यास किया . महेशखुंट में पशु आहार कारखाना का उदघाटन किया . सीएम नीतीश कुमार खगड़िया में बने महिला आरटीआई कॉलेज भवन का उदघाटन भी किया।सीएम महेशखुंट में जीविका भवन का उद्घाटन के साथ साथ खगड़िया के नगर सुरक्षा तटबंध का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास सहित अन्य योजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देने का कार्य किया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने खगड़िया में मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाने की घोषणा सहित अलौली प्रखंड में गढ़घाट रामपुर अलौली में बागमती नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। नगर परिषद, खगडिया अर्न्तगत नगर सुरक्षा बांध पर सड़क एवं एंटी फ्लड सूलिस गेट का निर्माण कराया जायेगा। इससे बाढ़ के दौरान शहर का बचाव होगा एवं लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। खगड़िया जिला अन्तर्गत एनएच 31 से खगड़िया बाईपास तक बुढ़ी गंडक नदी पर पुल एवं पहुँच पथ का निर्माण किया जायेगा जिससे यातायात परिचालन में सुविधा होगी। महेशखूंट-गोगरी-परबत्ता-सुल्तानगंज घाट पथ में भगवान हाई स्कूल, गोगरी जमालपुर से जीएन बांध होते हुए फतेहपुर तक बाईपास का निर्माण किया जायेगा । बेलदौर प्रखंड के इंगलिश गाँधी हाई स्कूल के मैदान में स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।खगड़िया के राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड के निकट रेलवे क्रासिंग तक पथ का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। “खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल” का निर्माण कराया जायेगा। इससे यहाँ के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए. उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिए एक टीम को कल ही भेजा जा रहा है ताकि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना शीघ्र हो सके। विदित हो बीते 15 जनवरी को ही बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष व खगड़िया के लोकप्रिय नेता संजय खंडेलिया ने प्रेस बयान जारी कर बताया था कि उन्होंने खगड़िया में मेडिकल कॉलेज स्थापना सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों से बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जी का ध्यान लगातार आकृष्ट कराया था, जो आज सफल होता दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि “खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल” का निर्माण कराया जायेगा। इससे यहाँ के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए. उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिए एक टीम को कल ही भेजा जा रहा है ताकि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना शीघ्र हो सके।
इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त खगड़िया जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress