खगड़िया: बैठक में एनडीए के नेताओं ने लिया संकल्प – आगामी विधानसभा चुनाव चट्टानी एकता के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे…

खगड़िया: बैठक में एनडीए के नेताओं ने लिया संकल्प – आगामी विधानसभा चुनाव चट्टानी एकता के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में एनडीए घटक दल के जिला अध्यक्षों एवं प्रमुख पदाधिकारीयों की संयुक्त बैठक जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जबकि मंच का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री डॉ० इंदु भूषण कुशवाहा ने किया।
बैठक में बूथ स्तर पर एनडीए की मजबूती, एनडीए कार्यकर्ताओं में बेहतर समन्वय स्थापित करने, एनडीए संयुक्त कार्यक्रम संचालन समिति का गठन करने, केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने तथा आगामी 16 जनवरी को खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा कार्यक्रम जैसे प्रमुख विषयों को लेकर अहम निर्णय लिया गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि आज केंद्र की नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार यानी डबल इंजन की सरकार में तमाम क्षेत्र में जो विकास कार्य हुआ है बेरोजगारों को रोजगार दिया जा रहा है लक्ष्य से अधिक नौकरियां दी जा रही है महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में काफी तेजी से जो काम किया जा रहा है उन तमाम कार्यों को जन-जन तक पहुंचने की जरूरत है उन्होंने कहा कि एनडीए का संभावित साझा सम्मेलन जो होगा वह ऐतिहासिक होगा। जिसकी तैयारी को लेकर एनडीए की प्रखंड और मंडल अध्यक्षों के साथ भी बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो हमारे प्रत्याशी होते हैं वह अपने मन अनुसार चुनाव के समय कार्यकर्ताओं का चयन कर काम करते हैं, जिसे हमलोग इस बार के चुनाव में चलने नहीं देंगे। क्योंकि इस तरह के व्यवस्था से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है और कहीं ना कहीं हमें नकारात्मक परिणाम का सामना करना पड़ता है।
बैठक में जदयू के अलावे भाजपा के जिलाध्यक्ष शत्रुघन भगत, लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, हम के जिला अध्यक्ष सरोज सदा एवं रालोमो के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह और एनडीए के प्रमुख पदाधिकारीयों ने वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा करते हुए कहा कि गत विधानसभा चुनाव में जो चूक हुई, उसे आगामी विधानसभा चुनाव में नहीं दोहराया जाय। नेताओं ने ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक आपसी सामंजस्य स्थापित कर पूरे चट्टानी एकता के साथ खगड़िया के चारों विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव लड़े जाने का संकल्प लिया। कहा कि हमलोग पूरे ईमानदारी पूर्वक आपसी सामंजस बैठाकर अपने शीर्ष नेताओं का जो नारा है 2025, 225 फिर से नीतीश। इस नारा को हम लोग बुलंद करेंगे और फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनायेंगे।
इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, नीलम वर्मा, अजय मंडल, चंदन कश्यप, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, उमेश सिंह पटेल, प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह, कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना भाई, जितेंद्र यादव, सुनील कुमार चौधरी, नंदू कुमार, प्रमोद साह, कुंदन कुमार सिंह, मनीष कुमार राय, अनिल जायसवाल, राजीव रंजन, मनोज कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह कुशवाहा, नंदलाल मंडल, अनुराधा कुमारी, फिरदोस आलम, अनुज शर्मा, दिलीप पोद्दार, राम प्रकाश सिंह, संजय कुमार कुशवाहा, राजनीति सिंह, रामविलास महतो, सावन कुमार बंटी, शनिचर सदा, कैलाश प्रसाद वर्मा, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, राजवर्धन ,हर्षवर्धन, संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू देव,जयजयराम कुमार, किरण देव करण, शंकर भगत, भूपेंद्र पंजियार, कमल किशोर पटेल, नरेश कुमार, संजय ठाकुर, रामबालक राम, रुदल सदा, शिवनंदन सदा, आनंदी सदा, बबलू मुनि, पूजा देवी, संजय सदा, मोहम्मद गुलाम, भरत ठाकुर , सुनील साह मनीष चौधरी एवं राजीव कुमार ठाकुर सहित एनडीए के कई प्रमुख साथी उपस्थित थे।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close