खगड़िया: बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने किया तुलसी पूजन… साथ ही धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे ..
खगड़िया: बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने किया तुलसी पूजन… साथ ही धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे ..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में क्रिसमस डे और तुलसी दिवस का आयोजन किया गया। बच्चों ने तुलसी पूजन कर तुलसी दिवस मनाया। इस अवसर पर तुलसी के पौधे में बच्चों द्वारा जल दिया गया तथा पूजा किया गया। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वह घर तीर्थ के समान पवित्र होता है। इस अवसर पर बच्चों ने सांता क्लॉज़ की पोशाक पहनकर आयोजन में भाग लिया और स्कूल परिसर में त्योहारी उमंग से भर दिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को उपहार वितरित किए गए और आपसी भाईचारा, एकता और सद्भावना का संदेश दिया गया। स्कूल में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां, खेल और पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को उत्साहित और आनंदित किया गया।
स्कूल के निदेशक प्रद्युम्न कुमार ने कहा, “त्योहार केवल खुशियां मनाने का ही नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों को सशक्त करने का अवसर होते हैं। हमारा प्रयास है कि बच्चों को इन त्योहारों के माध्यम से आपसी भाईचारा और संस्कृति की विविधता की शिक्षा दी जाए।”
बचपन स्कूल की प्रबंध निदेशक पुष्पा कुमारी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों के सामाजिक, नैतिक और रचनात्मक विकास को प्रोत्साहित करना है, साथ ही उनमें परंपराओं के प्रति सम्मान और मानवता के प्रति करुणा का भाव जागृत करना है।
स्कूल प्रबंधन ने सभी माता-पिता और बच्चों को उनके उत्साह और सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress