एसपी खगड़िया ध्यान दें: अपहृत नवविवाहित “बेटी नगीना” की बरामदगी के लिए बेबस पिता की गुहार…बेलदौर थाना की खामोशी सवालों के घेरे में …
एसपी खगड़िया ध्यान दें: अपहृत नवविवाहित “बेटी नगीना” की बरामदगी के लिए बेबस पिता की गुहार…बेलदौर थाना की खामोशी सवालों के घेरे में …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचना अनुसार बेलदौर प्रखंड अंतर्गत रोहियामा वार्ड 18 निवासी एक गरीब मजदूर श्यामसुंदर चौधरी ने दिनांक बीते 5 जुलाई 2022 को संबंधित थाना को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई की उसकी शादीशुदा बेटी नगीना देवी (एक बच्चे की मां) को समय लगभग 10:30 बजे नामजद लोगों ने जबरन अगवा करने का दुस्साहस किया है.
मालूम हो कि 3 महीने पहले भी रोहियामा गांव के दबंगों संजीव चौधरी, शंकर चौधरी, मंजू देवी, एवं रेखा देवी, रामदेव चौधरी, रंजीब कुमार, रंजीत चौधरी पे० कमली चौधरी (डुमरी निवासी) ने उक्त महिला का अपहरण किया था लेकिन बेलदौर थाना के दबाव में नामजद अभियुक्तों ने बॉन्ड पेपर बनाकर थाना में आश्वासन देकर महिला को वापस पिता को सौंप दिया था. लेकिन आपसी दुश्मनी कि वजह से पुनः रोहियामा के दबंग लोगों ने कानून और पुलिस को चुनौती देकर इस घटना को अंजाम दिया है.
महिला के पिता श्यामसुंदर चौधरी ने प्रेस कार्यालय पहुंचकर विलाप करते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी कोयलाडीह निवासी प्रदुमन चौधरी पेसर सत्तौ चौधरी के साथ हुई थी जो शादी आज तक कायम है लेकिन उसकी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने के उद्देश्य से किडनैप किया गया है. आवेदक श्यामसुंदर चौधरी ने बताया कि वह मुखिया और सरपंच से भी न्याय की गुहार लगा चुका है परंतु गरीब मजदूर की बेटी की जिंदगी और इज्जत की रक्षा कोई करने का साहस नहीं कर सका. प्रदेश में कानून का राज है सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह पुलिस की मोबाइल जीप तैनात किए गए हैं लेकिन गरीब परिवार की सुरक्षा की गारंटी कहां से मिलेगी ?
अतः जिले के पुलिस कप्तान से उम्मीद की जाती है कि वे इस संवेदनशील मामले की पड़ताल करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई कर दोषी लोगों के सामने न्याय की मिसाल कायम करेंगे.
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक