खगड़ियाः छठी पुण्य तिथि पर पूर्व जिप अध्यक्षा स्व. सुशीला देवी को नम आँखों से श्रद्धांजलि दी गई… स्व. सुशीला देवी सिर्फ मेरी माँ ही नहीं थीं, वे मेरे जीवन को तराशनेवाली शिल्पी थीं- डा. सलील यादव
खगड़ियाः छठी पुण्य तिथि पर पूर्व जिप अध्यक्षा स्व. सुशीला देवी को नम आँखों से श्रद्धांजलि दी गई…
स्व. सुशीला देवी सिर्फ मेरी माँ ही नहीं थीं, वे मेरे जीवन को तराशनेवाली शिल्पी थीं- डा. सलील यादव …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 8 दिसंबर 2024 को स्थानीय मानसी प्रखन्डन्तर्गत भरत नगर ( माँ कात्यायानी पेट्रोल पंप परिसर) में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पूर्व जिप अध्यक्ष व भाजपा नेत्री स्व. सुशीला देवी को उनके परिजनों सहित खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष नंदू साह, मंडल मानसी अध्यक्ष राजाराम सिंह, वयोवृद्ध समाजसेवी छत्रधारी राम, भाजपा नेता राम सुभाग सिंह,जिला भाजपा युवा महामंत्री रमेशचन्द्र प्रजापति, पश्चिमी ठाठा पंचायत के सरपंच मनोज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि ओम जी यादव, उपमुखिया राकेश कुमार, पुर्वी ठाठा मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार,पुर्व उपमुखिया पवन कुमार पासवान, स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखरम, फुल चन्द पटेल, राजेश यादव, शिक्षक संजय कुमार, गगन शर्मा, सिकन्दर आजाद, सहित सैकड़ों जिले के गणमान्य लोगों ने उन्हें नम आखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर स्व. सुशीला देवी के आदर्शों, कार्यों और निः स्वार्थ सेवाओं को उपस्थित सज्जनों ने व्यक्त करते हुए आनेवाली पीढ़ी को उनके जीवन चरित्र से अवगत कराया। स्व. सुशीला देवी के छोटे पुत्र डॉ सलील यादव ने कहा कि उनकी माँ उनके जीवन को तराशने वाली महान् शिल्पी थीं। उन्हेांने अपनी मर्मस्पर्शी बातें व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया की अकूत धन संपत्ति का मूल्य माँ की ममता के सामने तुच्छ है। आगे उन्हेांने कहा कि वे तो माँ की प्रतिमा के सामने खड़ा होकर प्रतिदिन सुबह-शाम उनके स्नेह का अमृत अपने दिल में पिरोते हैं।
वहीं दूसरी ओर स्व. सुशीला के बड़े पुत्र व सामाज सेवी सुशांत यादव ने कहा कि जीवन में मृत्यु एक अकाट्य सत्य है लेकिन इंसान की कृति कभी समाप्त नहीं होती है, आज माँ की आंचल से दूर रहते हुए भी हम उन्हें याद करते हुए ममता का दामन बटोरना चाहते हैं । उन्हेांने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि हमारी माता का आर्शीवाद समस्त परिजनों व जिलेवासियों पर बना रहे।
विदित हो कि श्रद्धाजंलि सभा में सभी क्षेत्रों, सभी राजनीति दलों और सभी समुदाय लोगों की उपस्थिति यह सिद्ध करती है कि स्व. सुशीला देवी खगड़िया की एक महान् विभूति व महान आत्मा थीं।
मालूम हो कि स्व. सुशीला देवी वरिष्ठ भाजपा नेत्री रही हैं, उन्हेांने जीवनकाल में गरीबों, असहाय लोगों को अपने आवास पर बुलाकर अन्न, वस्त्र व आर्थिक सहायता प्रदान किया करती थीं। जिला परिषद अध्यक्ष पद पर रहते हुए भी स्व. सुशीला देवी लोगों की सहायता करते कभी नहीं थकती थीं। आज उनकी इस महान परंपरा को अनुपालन उनके छोटे पुत्र डा. सलील यादव द्वारा किया जा रहा है।
विदित हो कि स्व. सुशीला देवी के पति भरत यादव का स्वभाव भी अत्यंत सरल और भक्तिपूर्ण रहा है।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress