खगड़िया जदयू कार्यालय में बाबा साहब की 68 वीं पुण्यतिथि मनाई गई…डॉ. आंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है : अनुराधा कुमारी 

खगड़िया जदयू कार्यालय में बाबा साहब की 68 वीं पुण्यतिथि मनाई गई…

डॉ. आंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है : अनुराधा कुमारी 

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/कोशी एक्सप्रेस/ शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 68 वीं पुण्यतिथि मनायी गई।जहां उपस्थित पार्टी के नेताओं के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने देश के वंचित वर्गों को सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए अपने द्वारा रचित संविधान में जो अधिकार दिये हैं,उसी अधिकार के बल पर आज लोग काफी डवलप किये हैं।उनके विचारों को अपना कर बिहार लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धरातल पर काम कर रहे हैं।फलस्वरूप अनुसूचित जाति, पिछड़ा- अतिपिछड़ा ,अल्पसंख्यक व महिलाओं का सम्मान के साथ हर क्षेत्र में अधिकार देकर सबल बनाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब समता, समानता,स्वतंत्रता और बंधुत्त्व की भावना को लेकर लोगों के विचारों में बदलाव लाने के लिए सामाजिक न्याय के लड़ाई लड़े।इसलिए बाबा साहब वास्तव में सामाजिक न्याय के पुरोधा थे।उनके कृति और विचारों को हम पंचायत से लेकर अनुमंडल स्तर पर भीम चौपाल लगाने का भी काम करते रहे हैं।उनके बताये रास्ते पर चलकर ही हम सबल सशक्त भारत के निर्माण कर सकते हैं। जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी ने कहा कि बाबा साहब देश के ऐसे एक शख्स थे, जिनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती क्योंकि उन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निर्माण में योगदान दिया है। इसके साथ ही हमेशा से कमजोर और पिछड़ें वर्ग के अधिकारों के लिए काम किया है। जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले डॉ. आंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। 

इस अवसर पर जदयू नेत्री नीलम वर्मा,बखरी विधानसभा प्रभारी अजय मंडल,प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,जिला उपाध्यक्ष चन्दन कुमारी, ,वीणा पासवान,जिला महासचिव राजीव रंजन ,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रूस्तम अली, शनिचर सदा,धनिक लाल दास, पंकज कुमार चौधरी,दिलीप कुमार सिंह, मोहन सिंह, हीरालाल यादव,राजवर्द्धन,रंजन कुमार एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close