कोसी कटाव से दहशत में ग्रामीण,राजद नेता चन्दन सिंह के साथ ग्रामीणों ने प्रभारी जिलाधिकारी से मिलकर सौंपा ज्ञापन …मिला आश्वासन
कोसी कटाव से दहशत में ग्रामीण,राजद नेता चन्दन सिंह के साथ ग्रामीणों ने प्रभारी जिलाधिकारी से मिलकर सौंपा ज्ञापन …मिला आश्वासन
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ बेलदौर प्रखंड के बलैठा पंचायत के पचाठ और नवटोलिया में कोशी के हो रहे कटाव से दर्जनों एकड़ जमीन पानी में बह गया है। सोमवार को राजद नेता चंदन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों बलैठा पंचायत के पचाठ गांव के ग्रामीणों ने कार्यकारी जिला पदाधिकारी से मिलकर कटाव निरोधक कार्य करने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा, राजद नेता चंदन सिंह ने प्रभारी जिला पदाधिकारी को बताया कि पंचायत बासी प्रत्येक वर्ष इस नदी का प्रलयकारी बाढ़ का दंश झेलते रहते हैं उसे पर जब बाढ़ जाने के बाद कटाव होने लगे तो यही लगता है कि एक तो बाढ़ ने हम सबको पहले ही लाठी डंडों से पीट-पीटकर मरणासन्न तक कर दिया है,उस पर यह प्रलयकारी कटाव का घाव पर नमक छिड़कने के समान है, उन्होंने बताया कि बलैठा पंचायत अंतर्गत पंचाट गांव लगभग आठ बार कट चुका है अभी कटाव का रूप है। यदि अभिलंब रोक नहीं गया तो पूरा पचाठ ग्राम का नामों निशान मिट जाएगा,चंदन ने बताया कि इससे पूर्व भी कटाव कार्य किया गया था लेकिन मजबूती नहीं रहने के कारण हर साल कटाव का डंस झेलना पड़ता है ग्रामीणों को । जब कभी भी आवेदन दिया जाता है तो खाना पूर्ति करने के लिए 100 200 मी बोरी का काम कर दिया जाता है कुछ दिनों के बाद कटाव शुरू हो जाता है इस कटाव को रोकने के पहले नदी के धार को मोरना पड़ेगा,इसके लिए वहां पर पत्थर से बना स्पर बनाने की जरूरत है इधर जिला अधिकारी ने ज्ञापन मिलने के बाद ग्राम वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम इसको आज दिखाते हैं जितना जल्द होगा हम इस कटाव को रोकने के लिए कटावनिरोधक कार्य करवाया जाएगा मौके सिस्टमंडल में C P I के जिला के नेता रविन्द्र यादव जी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दुर्गा प्रसाद सिंह राजद नेता रजनीश कुमार झा, विदुर यादव, मुकेश गांधी, मनीष राय सहित अन्य उपस्थित थे
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress