हेलीकॉप्टर से खगड़िया पहुंचकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 13वें आइडीए बिहार स्टेट डेंटल कांफ्रेंस का किया उद्घाटन… बोले , मैं खगड़िया के विकास के लिए पूरी तरह कृत संकल्पित हूं….

हेलीकॉप्टर से खगड़िया पहुंचकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 13वें आइडीए बिहार स्टेट डेंटल कांफ्रेंस का किया उद्घाटन… बोले , मैं खगड़िया के विकास के लिए पूरी तरह कृत संकल्पित हूं….

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 1 दिसंबर 2024 को खगड़िया में आयोजित दो दिवसीय डेंटल कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित आईडीए संघ स्टेट प्रेसिडेंट अरविंद खत्री, स्टेट सेक्रेट्री मानवेंद्र कुमार, आईडीए प्रेसीडेंट डॉ एन के नाहर, सचिव डॉ देवव्रत सहित अन्य गणमान्य चिकित्सकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मालूम हो कि यह दो दिवसीय कॉन्फ़्रेंस गोल्डन रिजॉर्ट रहीमपुर में आयोजित की गई थी. इसमें राज्य के कई ज़िलों से दंत चिकित्सक शामिल हुए थे.
इस कॉन्फ़्रेंस में आधुनिक चिकित्सा और कई तरह की आधुनिक जानकारी दी गई थी. डिप्टी सीएम सम्राट ने अपने संबोधन में कहा कि एआई जैसे नवीनतम तकनीकी उपकरण दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई क्रांति ला रहे हैं. उन्होंने इस मौके पर दंत चिकित्सा के क्षेत्र में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचारों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में काफी बदलाव हुआ है। खगड़िया के विकास के लिए उद्योगों को लगाने का भी आश्वासन दिया। आगे उन्होंने बताया कि नए वर्ष में खगड़िया में भी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हो गई है। केंद्र सरकार भी ने इसमें अपनी रजामंदी दे दी है। उपमुख्यमंत्री ने  कहा कि हमारी सरकार डेंटल को ही नहीं आयुर्वेद और होमियोपैथी के लिए भी  काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी कोई भी व्यवस्था जो आप तमाम डेंटल की टीम को लगे कि यहां जरूरत है, वे स्वास्थ मंत्री से कहकर वो सुविधा की व्यवस्था कराने का प्रयास करूंगा। डिप्टी सीएम ने खुशी जताते हुए कहा कि खगड़िया जैसे छोटे जिले में डेंटल का स्टेट कांफ्रेंस करवाना निश्चित रूप से एक चुनौतीपुर्ण था। जिसे यहां सफल आयोजन किया गया। इसके लिए उन्होंने आईडीए की टीम की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास व कड़ी मेहनत के बाद आज यह कॉन्फ्रेंस पूरी तरह से सफल साबित हुआ। वहीं कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम को शॉल व बुके देकर आईडीए सचिव डॉ कुमार देवव्रत, डॉ एन के नाहर,  ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। वहीं इस अवसर पर डीडीसी अभिषेक पलासिया, सदर SDO अमित अनुराग, जेडीयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, बीजेपी नेता संजय खंडेलिया, बाबू लाल शौर्य,नवीन गोयनका, सांसद प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, आईएमए अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर कुमार,  आईएमए सचिव डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार, डॉ देवव्रत, डॉ सतीश, डॉ पवन, डॉ अमित कुमार आनंद, डॉ राजेश, डॉ ऋतु राज, डॉ प्रेम, डॉ नागमणि, डॉ प्रभांशु, डॉ चंदन, डॉ मनीष कुमार, डॉ कविंद्र, डॉ मीनाक्षी, डॉ स्नेहा, डॉ किसलय, कनिका, डॉ नवनीत केडिया डॉ जैनेन्द्र नाहर, मंजीत सिंह मन्नू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

ह्यूमैनिटी टीम का काफी सराहनीय सहयोग रहा।IDA की पूरी टीम ने ह्यूमैनिटी टीम की जम कर तारीफ की। ह्यूमैनिटी टीम से संस्थापक मनीत सिंह मन्नू,अध्यक्ष डॉ जैनेन्द्र नाहर,सचिव नवीन गोयनका,उपाध्यक्ष प्रणव प्रभात,कोषाध्यक्ष मृगांक कुमार,अंकेक्षक रोशन तुलस्यान,विकाश कुमार,विशाल गोयल,राहुल सुलतानिया।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close