खगड़िया में दो दिवसीय स्टेट स्तरीय डेंटल कॉन्फ्रेंस का होगा शानदार आयोजन…BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के कर कमलों से होगा शुभारंभ: डॉ देवव्रत
खगड़िया में दो दिवसीय स्टेट स्तरीय डेंटल कॉन्फ्रेंस का होगा शानदार आयोजन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के कर कमलों से होगा शुभारंभ: डॉ देवव्रत
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ जिले के लोकप्रिय दंत चिकित्सक व इंडियन डेंटल एसोसिएशन खगड़िया के सचिव डॉ देवव्रत व डॉ एनके नाहर ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी 30 नवंबर 2024 से एक दिसंबर तक बिहार राज्य दंत चिकित्सा परिषद के बैनर तहत दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है। आइडीए के स्थानीय शाखा का द्वारा खगड़िया में पहली बार 13वां बिहार राज्य डेंटल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त अधिवेशन कार्यक्रम रहीमपुर, एन 31 समीप गोल्डन रिसॉर्ट में होगा। डॉ देवव्रत ने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भूमि सुधार व राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के हाथों होना है। डॉ देवव्रत ने बताया कि बिहार के तमाम डेंटल सर्जन मां कात्यायनी की भूमि पर पहुंचेंगे. इतना ही नहीं आयोजित स्टेट स्तरीय कॉन्फ्रेंस में विद्वान दंत चिकित्सकों द्वारा आधुनिक चिकित्सा एवं विभिन्न प्रकार की आधुनिक जानकारी दी जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि डेंटल स्टूडेंट या कोई प्रतिष्ठित पेशेवर चिकित्सक इस सम्मेलन में भाग लेने वाले दंत चिकित्सा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, नए विषयों, अवधारणाओं की जानकारी प्राप्त करेंगे। यह सम्मेलन सीखने और अपने विचार प्रस्तुत करने का एक अद्वितीय मंच है.
विदित हो कि दो दिवसीय डेंटल कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने हेतु एक कमिटी का गठन भी किया गया है, जिसमें डॉ कविंद्र, डॉ सतीश, डॉ अमित कुमार आनंद, डॉ तरुण, डॉ चंदन कुमार, डॉ मनीष कुमार, डॉ नवनीत, डॉ नागमणि नंदन, डॉ प्रभांशु, डॉ किसलय, डॉ स्नेहा, सहित अन्य को जिम्मेदारी दी गई है।।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress