परवत्ता विधायक डॉ संजीव नाव पर सवार होकर पहुंचे बाढ़ पीड़ितों के पास, समस्याओं का त्वरित निदान का दिया आश्वासन…
परवत्ता विधायक डॉ संजीव नाव पर सवार होकर पहुंचे बाढ़ पीड़ितों के पास, समस्याओं का त्वरित निदान का दिया आश्वासन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने अपने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव का जायजा रात के 2 बजे से ही बाढ़ से प्रभावित लोगो के बीच पहुँच कर के रहे हैं। जागृति टोला , डूमरिया खूर्द, माधवपुर, विष्णुपुर, मुरादपुर, दरियापुर भेलवा महादलीत टोला, तेमथा करारी मुस्लिम टोला, तेमथा करारी शर्मा टोला, खनुवा राका, लगार बिशौनी, सलारपुर, भरतखंड, के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर समस्याओं का त्वरित निदान का आश्वासन दिया। विधायक ने लोगो के बीच जाकर उनके दुख दर्द को देखा | बाढ़ पीड़ितो को मिल रही सामुदायिक किचन में राशन, नाव की उपलब्धता, शौचालय , पीने का पानी, चापाकल, पन्नी, मवेशी का चारा, हर एक सुविधाओं के लिए संबंधित अधिकारियों का दिया निर्देश।
बाढ़ की इस आपदा में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए विधायक डॉ संजीव कुमार ने नाव के माध्यम से परबत्ता क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण किया और राहत सामग्री का वितरण सुनिश्चित किया। विधायक ने अधिकारियों को साफ़ निर्देश दिया है कि वे सभी प्रभावितों के लिए राहत शिविरों में सामुदायिक किचन और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
क्षेत्रवासियों को सरकार की ओर से आश्वासन दिया कि हमारी सरकार और हमारे नेता आदरणीय नीतीश कुमार जी हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी प्रभावित परिवारों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में धैर्य रखें। विधायक के निर्देश से तत्काल मेडिकल शिविर लगाकर लोगो को जरूरी दवाइयां उपलब्ध करायी गयी. विधायक और साथ चल रहे राहत कार्य टीम ने ग्रामीण जनता से बातचीत कर बाढ़ मे राहत कार्यों का जायजा लिया. विधायक ने कहा कि लगातार मेरे द्वारा टीम बनाकर बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का दौरा हो रहा है. जगह जगह मेरे टीम के लोग भी पीड़ितों की सेवा में लगे हुए हैं लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी को तुरंत समाधान किया जा रहा है. कल मैंने माधवपुर , दरियापुर भेलवा सालारपुर, लगार, कोरचक्का, बुद्धनगर में विस्थापित पीड़ितों के लिए सामुदायिक रसोई की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया था जो की जिला धिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुऐ चालू करवाया था इस विकट परिस्थिति में किसी को परेशानी न हो. इसके लिए नाव, प्लास्टिक, दवाई, पशुचारा, राशन आदि की व्यवस्था की गयी है. मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी से अविलंभ दूर करने को कहा एवं जिला अधिकारी, खगडिया तथा अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी से बात कर इन सभी शिकायतो से अवगतकराया और जल्द निदान करने को कहा | विधायक के साथ चल रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी परबत्ता, अंचलाधिकारी परबत्ता, थानाध्यक्ष परबत्ता , जदयू राज्य परिषद के सदस्य मिथलेश कुमार, क़बेला मुखिया ललन शर्मा, खिराडिह मुखिया राहुल कुमार, मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुब शर्मा ,जदयू के वरिष्ठ नेता मनी भूषण राय, लाल रतन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress