‘‘सुरक्षा सीटी स्कैन एंड डायनोस्टिक सेंटर’’ के रुप में खगड़ियावासियों को मिला उच्चस्तरीय चिकित्सीय सेवा का अवसर…पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के करकमलों से हुआ शुभारम्भ … अब जिले के मरीजों को इधर-उधर जांच व इलाज के लिए जाने की जरुरत नहीं होगी- डा. विकास कुमार
‘‘सुरक्षा सीटी स्कैन एंड डायनोस्टिक सेंटर’’ के रुप में खगड़ियावासियों को मिला उच्चस्तरीय चिकित्सीय सेवा का अवसर…पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के करकमलों से हुआ शुभारम्भ … अब जिले के मरीजों को इधर-उधर जांच व इलाज के लिए जाने की जरुरत नहीं होगी- डा. विकास कुमार…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरु हो गया है, जिसके अन्तर्गत कल दिनांक 01 दिसम्बर 2019 को पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने एमजी मार्ग एक्सिस बैंक के पीछे ‘‘सुरक्षा सीटी स्कैन एंड डायनोस्टिक सेंटर’’ का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उपस्थित आगन्तुकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खगड़िया जिला आज भी शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। यहाँ एक भी उच्च स्तरीय सरकारी या प्राइवेट अस्पताल नहीं है जहाँ बेहतर ईलाज एवं जाँच हो सके। एक सिटी स्केन के लिए लोगों को बेगूसराय या पटना भेज दिया जाता है, जितना जाँच में खर्च होता है उससे ज्यादा जाने-आने में ही खर्च हो जाता है। खगड़िया के लोगों के साथ यह परेशानी है कि थोडी सी भी सिर में चोट रहने पर यहाँ के चिकित्सक सी टी स्कैन के लिए बाहर भेज दिया करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस सि टी स्कैन एण्ड डायनोस्टिक सेंटर के खुलने से लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और कम खर्च में समुचित ईलाज हो जायेगा। इस सेंटर में और भी मस्तिष्क जाँच मशीन लगाये गए हैं । ई. ई. जाँच मशीन, ईसीजी मशीन आदि लगाए गए हैं।
वहीं ‘‘सुरक्षा सीटी स्कैन एंड डायनोस्टिक सेंटर’’ के संस्थापक डॉ विकास कुमार ने इस सी टी स्कैन को खुलवाकर खगड़िया के लोगों को कम खर्च में समुचित ईलाजकरने का वायदा किया है। अब सीटी स्कैन के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।
मौके पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, नगर पार्षद दीपक कुमार, रणवीर कुमार, तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गुगु यादव, जाप नेता आमिर खान, सर्वजीत पांडे, रौशन कुमार,राकेश कुमार,संजीव कुमार राय,राजेश कुमार, मृत्युंजय कुमार भोलू आदि उपस्थित थे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।