आखिर कब तक गरीबों का शोषण होता रहेगा ? डीलर रूबी देवी द्वारा उपभोक्ताओं का ई केवाईसी के बहाने फिंगर प्रिंट लेकर राशन नहीं देने का मामला पहुंचा जिला लोक शिकायत निवारण की चौखट पर

आखिर कब तक गरीबों का शोषण होता रहेगा ? डीलर रूबी देवी द्वारा उपभोक्ताओं का ई केवाईसी के बहाने फिंगर प्रिंट लेकर राशन नहीं देने का मामला पहुंचा जिला लोक शिकायत निवारण की चौखट पर…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्रदेश में जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाला निः शुल्क अनाज लाभुकों तक नहीं पहुंच रहा है। अनाज वितरण में धांधली हो रही है तभी तो लाभुक अक्सर शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचते हैं। कभी सरकारी मूल्य से अधिक राशि लिए जाने तो कभी कई महीनों तक राशन नहीं दिए जाने की शिकायत करते हैं। प्राप्त सूचनानुसार चौथम प्रखंड अंतर्गत पिरनगरा पंचायत की पीडीएस दुकानदार रूबी देवी द्वारा दर्जनों उपभोक्ताओं का ई केवाईसी करवाने के बहाने उनका पोश मशीन पर फिंगर प्रिंट लेकर अनाज नहीं देने का मामला तूल पकड़ लिया है। मालूम हो की विगत 23 जून 2024 को जिले के विभिन्न समाचार पत्रों में उक्त विवादित डीलर रूबी देवी द्वारा उपभोक्ताओं का राशन गटकने से संबंधित खबर से स्थानीय लोगों सहित संबंधित अधिकारियों में हरकंप मच गया। स्थानीय वक्ताओं में रोष व्याप्त हो चुका है। वहीं इस संदर्भ में पीड़ित उपभोक्ता राजेंद्र राम, बागेश्वर राम, पंकज राम अरुण शर्मा, उमेश शर्मा, राघवेंद्र पोद्दार समेत अन्य लोगों ने बताया कि डीलर रूबी देवी ने ई केवाईसी करवाने के नाम पर अवैध रूप से राशन उठाओ का भी फिंगर ले लिया लेकिन उन लोगों को राशन नहीं दिया गया। जब उपभोक्ताओं ने राशन मांगा तो डीलर ने 30 जून को राशन देने का बहाना बनाकर बरगला दिया।

विदित हो कि इस संदर्भ में बिहार के वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर ने उक्त डीलर रूबी देवी के अनियमितताओं के खिलाफ जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां परिवाद दर्ज कर विभागीय जांच पड़ताल के उपरांत उक्त डीलर के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने हेतु गुहार लगाया है। पत्रकार मधुर ने बताया कि पीरनगरा पंचायत के पीडीएस दुकानदार रूबी देवी द्वारा ई केवाईसी करने का धोखा देकर पोश मशीन पर फिंगरप्रिंट लेकर 1 महीने का राशन गबन करने की मंशा उजागर हुई है। उन्होंने आगे कहा कि दर्जनों पीड़ित राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं को धोखा देकर राशन गबन करना अपराध की श्रेणी में आता है। वहीं डीलर रूबी देवी ने अपने लगे आरोपों को खारिज किया है।
वहीं उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए गोगरी एसडीओ ने संबंधित एम ओ को जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया, एम ओ ने उक्त आरोपित डीलर के दुकान पर पहुंचकर मामले की गहन जांच की। बताया गया है कि लगभग दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने एम ओ द्वारिका प्रसाद को उक्त डीलर द्वारा नहीं दी गई राशन सहित अनेक अनियमिताओं के बारे में जानकारी दी । इतना ही नहीं उपभोक्ताओं ने बताया कि जब वे लोग दूसरे डीलर के यहां पहुंचे और वह अपना फिंगरप्रिंट पोश मशीन पर चेक किया तो, पता चला कि उन लोगों का राशन उठाओ हो चुका है। 200 से अधिक उपभोक्ताओं का फिंगर लेने के बाद भी करीब 70 क्विंटल से अधिक राशन गबन करने के फिराक में में थे आरोपित डीलर । स्थानीय उपभोक्ताओं ने एम ओ को बताया कि उक्त डीलर पर  अनेक बार आरोप लग चुके हैं लेकिन आजतक संबंधित विभाग द्वारा डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाया। नाम नहीं छपने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने कहा कि राशन मांगने पर डीलर द्वारा यह कहा जाता है कि जहां जाना है वहां जाओ हम तुम्हें अनाज नहीं देंगे। वहीं लोगों ने कहा कि शिकायत करने पर जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है। 

इधर कुछ डीलरों ने डरते हुए प्रेस को बताया कि जिला एमओ साहब प्रति क्विंटल पर 60 रुपये का कमीशन लेते हैं, ऐसे में हम तो अनाज काटेंगे ही.

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close