खगड़िया जिले की विभिन्न समस्याओं से निजात हेतु राकेश पा. शास्त्री ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन ..
खगड़िया जिले की विभिन्न समस्याओं से निजात हेतु राकेश पा. शास्त्री ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन ..
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 11 सितंबर 2024 को खगड़िया पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को
जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने जिले भर के प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान के लिए उनसे से अनुरोध किया। वहीं दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने जिला अतिथि गृह के सभा कक्ष में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा से मिलकर ग्रामीण आवास कर्मी सहित राज्य के संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करने व जल्द मानदेय पुनरीक्षण कराने, एन एच 31 बजरंगबली मंदिर ढ़ाला से नन्हकू मंडल टोला के सोनेलाल पासवान घर तक निर्माणाधीन प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने,एन एच 31 नयाटोला सोनवर्षा रहीमपुर से विदेशी मंडल के वासा होते हुए रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के एकनियां दियारा तक मृत गंगा धार पर पुल व तीन जगह सोती में पुलिया सहित पक्की सड़क निर्माण कार्य कराने,अम्बेडकर पथ (कचहरी रोड) व खगड़िया व्यवहार न्यायालय के द्वारा स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की भव्य प्रतिमा सहित अम्बेडकर गोलम्बर निर्माण कराने,कुम्हरचक्की स्थित अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय, रहीमपुर के अधीनस्थ 10 सौ से अधिक एकड़ भू-सम्पदा की पैमाईश कराकर संस्कृत कॉलेज के विकास के लिए जिला प्रशासन स्तर पर सुरक्षित एवं संरक्षित करने, अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए निर्माण किये जा रहे जन नायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के तर्ज पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए भी खगड़िया जिला सहित पूरे बिहार में अम्बेडकर छात्रावास निर्माण कराने तथा बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन के अधीनस्थ भूमि का घेराबंदी एवं सौन्दर्यीकरण कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने साकारात्मक आश्वासन दिया।
मौके पर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,श्रम तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह,अजय मंडल, उपाध्यक्ष सुबोध यादव,अनिल कुमार सिंह ,संजय सिंह कुशवाहा एवं धीरेन्द्र कुमार यादव सहित एनडीए के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress