खगड़ियाः गोगरी: गोगरी सीओ कुमार रवीन्द्र नाथ ने चार मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक व घायलों को मुआवजा राशि आपदा राहत कोष के तहत दिया… पीड़ित परिवारों को सरकारी आर्थिक सहायता मिलने से राहत मिली-सीओ
खगड़ियाः गोगरी: गोगरी सीओ कुमार रवीन्द्र नाथ ने चार मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक व घायलों को मुआवजा राशि आपदा राहत कोष के तहत दिया… पीड़ित परिवारों को सरकारी आर्थिक सहायता मिलने से राहत मिली-सीओ… गोगरी/कोशी एक्सप्रेस/ गोगरी अंचल कार्यालय में आज दिनांक 29.11.19 को गोगरी अंचलाधिकारी कुमार रवीन्द्र नाथ ने अपने कक्ष में लाभुकों को बिहार सरकार द्वारा आपदा राहत कोष तहत चार मृतकों के परिजनों के बीच चार-चार लाख रुपये का चेक दिया ।
बताया गया कि 1-मृतक सुमन कुमार पिता चिरंजीव सिंह साकिन चैधा थाना महेशखूॅट की मौत दिनांक 20.1.19 को एन एच 31 चैधा दुर्गा मंदिर के समीप सड़क दूर्घटना में हुई थी, साथ ही मृतक के साथ घायल रंजन कुमार पिता कंतलाल सिंह साकिन सिरजुआ को 12 हजार 700 सौ रुपये का चेक दिया गया। 2- मृतक रुपेश रुपम साकिन महेशखूॅट वार्ड संख्या 15 थाना महेशखूॅट जिला खगड़िया की मौत दिनांक 26.1.19 को चुकती ढाला के समीप सड़क दुर्घटना में हुई थी, मृतक शिक्षक पद पर कार्यरत थे। मृतक कीे पत्नी कविता देवी को चार लाख रुपये का चेक दिया गया। साथ ही मृतक के साथ घायल राजीव कुमार चैरसिया पिता हरेंद्र कुमार चैरसिया साकिन पितौंझिया को 4300 रुपये का चेक दिया गया। (3) मृतक रविश कुमार पिता रमेश साह साकिन रामपुर थाना गोगरी जमालपुर की मौत दिनांक 13.9.18 को बाढ़ के समय डूबने से हुई थी। मृतक कीे माता पार्वती देवी को चार लाख रुपये का चेक दिया गया। (4)मृतक रशिद उददीन साकिन रामपुर थाना गोगरी जमालपुर की मौत दिनांक 24.6.19 को कटिहार के बरारी अंचल अंतर्गत सड़क दुर्घटना में हुई थी, मृतक कीे पत्नी अमीना खातून को चार लाख रुपये का चेक दिया गया। इस मौके पर मृतक के परिजनों के अलावा अंचल कमीॅ भी उपस्थित रहे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।