संत पांचू साहेब शांति और प्रेम के प्रबल समर्थक थे: शास्त्री
संत पांचू साहेब शांति और प्रेम के प्रबल समर्थक थे: शास्त्री
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 05 सितंबर 2024 को सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत नन्हकू मंडल टोला स्थित वार्ड नं.10 में सर्वधर्म सद्भाव के प्रतिक संत शिरोमणि कबीरदास जी के अनुआयी संत पांचू साहेब की प्रथम पुण्यतिथि पर दलित युवा संग्राम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। सर्व प्रथम आगत अतिथियों व गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि ब्रह्मलीन संत पांचू साहेब अंधविश्वास और पाखण्डवाद का धूर विरोधी थे।वे सद्गुरू कबीर के संदेश शांति और प्रेम के समर्थक थे।वे मृतक भोज का प्रबल विरोधी थे।इसलिए गत वर्ष उनके तेरहवीं के अवसर पर ब्रह्मभोज का वहिष्कार किया गया था।उनके जीवन से हमलोगों को सीख लेने की जरूरत है।साथ ही उन्होंने कहा कि कबीर, पेरियार,महात्मा फूले और बाबा साहब अम्बेडकर के विचारों व सिद्धांतो की लकीर पर चलने से ही चतुर्दिक विकसित समाज का परिकल्पना संभव हो सकता है।
मौके पर बिहार भजन सम्राट गायक दिलीप पासवान के द्वारा भजन प्रस्तुति से श्रोतागण मंत्मूग्ध हो गये।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया व पैक्स अध्यक्ष संजय यादव,बिशुनदेव पासवान,अनुज पासवान,शिक्षक रमण कुमार, शिक्षक रमेश कुमार,जयजयराम पासवान,चन्दन पासवान एवं कुन्दन कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress