सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडलीय अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर बिफरे खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, बोले – उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक है…
सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडलीय अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर बिफरे खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, बोले – उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक है…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने कल सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडलीय अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने अस्पताल की मौजूदा स्थिति का निरीक्षण किया। यह अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर और आसपास के क्षेत्रों के लगभग हज़ारों लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, लेकिन यहाँ उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक है।
सांसद श्री वर्मा ने अस्पताल के विभिन्न कक्षों और वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की और उनकी समस्याओं, जरूरतों और अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की स्थिति से अवगत हुआ। मरीजों ने सांसद वर्मा को अपनी परेशानियों से अवगत कराया, जिसमें चिकित्सा सुविधाओं की कमी, आवश्यक उपकरणों का अभाव और डॉक्टरों व टेक्नीशियन का अभाव जैसी समस्याएं प्रमुख थीं। अस्पताल के निरीक्षण के बाद श्री वर्मा ने कहा कि यह अत्यंत दुःखद है कि सिमरी बख्तियारपुर का प्रमुख अस्पताल होने के बावजूद इस अस्पताल में बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं का घोर अभाव है। अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों, और टेक्नीशियन की कमी के साथ-साथ चिकित्सा उपकरणों की भी भारी कमी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्थिति दयनीय है। यहाँ की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लेकर जल्द ही माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से मुलाकात कर इस ओर पहल की जाएगी।उन्होंने अपने दौरे के अंत में दोहराया कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है और इसके लिए वे हरसंभव कदम उठाएंगे निरिक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल ,भाजपा के उपाध्यक्ष रितेश रंजन तथा भाजपा ,जदयू तथा लोजपा रामविलास के कई साथी उपस्थित थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress