धरना प्रदर्शन: पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, विधायक  रामवृक्ष सदा, जिलाध्यक्ष मनोहर यादव समेत राजद नेताओं ने कहा -“जब तक बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं होती तब तक लड़ाई जारी रहेगी”

धरना प्रदर्शन: पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, विधायक  रामवृक्ष सदा, जिलाध्यक्ष मनोहर यादव समेत राजद नेताओं ने कहा –“जब तक बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं होती तब तक लड़ाई जारी रहेगी”

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत आज 01 सितंबर को गाँधी पार्क बलुआही में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रतिमा के समक्ष पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल खगड़िया द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैशर और अलौली विधायक रामवृक्ष सदा भी उपस्थित थे।
राजद के एकदिवसीय धरना को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद भी कहा था कि अगर भाजपा जदयू पिछड़ा वर्ग का हितैशी हैं तो बिहार में आरक्षण की सीमा को नौवीं अनुसीची में डालें। देश में जातिगत जनगणना कराएं और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें पर तीनों में से कोई काम नहीं हुआ।
अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने आरक्षण की नई सीमा को लागू करने का कोई प्रयास नहीं किया।वंचित और उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए राजद ने दशकों तक सड़क से सदन तक कठिन संघर्ष किया है। जब बिहार में हम लोगों की महागठबंधन की सरकार बनी तो तब सिर्फ सत्रह महीनों में ही महागठबंधन की सरकार ने स्वतंत्रत भारत में पहली बार किसी राज्य में जातिगत जनगणना करवाए और उसे प्रकाशित करवाए।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने महागठबंधन की सरकार में बहुत कम समय मात्र सत्रह महीनों में जातीय जनगणना कराकर उसे प्रकाशित करवाये और उस आंकड़े के आधार पर सभी वर्गों के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया गया। पिछले वर्ष दिसंबर में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष भी इसे संविधान की नौंवी अनुसीची में डालने का आग्रह किया था लेकिन आरक्षण विरोधी सरकार ने इनकार कर दिया।
बहुजन समाज के हक़ की आवाज़ को सड़क से लेकर सदन तक बुलंद करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर एवं सामाजिक न्याय के स्तंभ लालू प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल बिहार में बहुजनों के लिए आरक्षण को 65% किए जाने को नौवीं अनुसूची में नहीं डालने के विरोध में एवं देश भर में जातिगत आरक्षण जनगणना करवाने की मांग के साथ एवं केंद्र व बिहार की एनडीए सरकार की नीतियों के विरुद्ध आज खगड़िया के गाँधी पार्क में गाँधी जी के प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है।
देश तभी आगे बढ़ेगा
वंचित समाज को जब
अवसर, समानता और सम्मान मिलेगा।
एक दिवसीय धरना में मुख्य रूप से जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, युवा राजद प्रदेश मुख्यालय प्रभारी निवास रजक, प्रदेश महासचिव नरेश सहनी, जिला उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव,कुमारी बेबिरानी, जिला महासचिव सह वार्ड पार्षद पप्पू यादव,जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, जिला कार्यकरणी सदस्य मीरा सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता रामानंद सिंह, गजेन्द्र यादव,शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजय माँझी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिनोद यादव,युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव,महिला जिलाध्यक्ष रंजू सहनी,विधिज्ञ संघ जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज,स्वच्छता श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजा मलिक , किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुजय यादव, खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार,अलौली नगर अध्यक्ष हरिनंदन यादव,कला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंकित कुमार सहित अन्य पार्टी नेतागण उपस्थित रहे।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close