बिहार के नए DGP का प्रभार आलोक राज (IPS) को मिला…
बिहार के नए DGP का प्रभार आलोक राज (IPS) को मिला…
पटना/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार बिहार के नए DGP का प्रभार आलोक राज को सौंपा गया है। मालूम हो कि सरकार ने इनके नाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इतना ही नहीं आलोक राज बिहार के डीजीपी के साथ साथ विजिलेंस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के DG का भी काम देखते रहेंगे. बिहार के नए डीजीपी बनने से पहले वे इसी पद पर तैनात थे. आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पिछली बार भी आलोक राज DGP की रेस में थे. लेकिन, वे तब बनते बनते रह गए थे. राजविंदर सिंह भट्टी को सरकार ने तब प्रदेश का डीजीपी बनाया था. संगीत से इनका गहरा रिश्ता है. संगीत को लेकर आलोक राज का मानना है कि “संगीत तो हर इंसान की जिंदगी में होता है. वे कहते हैं कि मुझे स्कूल-कॉलेज के समय से फिल्मी गानों का बहुत शौक था. 20 अगस्त 1989 को जब आईपीएस के रूप में सेवा शुरू की तो यह सब कुछ समय के लिए किनारे हो गया था. गृह विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक आलोक राज अपने दायित्वों के अतिरिक्त अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक, पटना के प्रभार में भी रहेंगे। आलोक राज पूर्णकालिन पद नहीं दिया गया है, फिलहाल वो प्रभार में रहेंगे। माना जा रहा है कि वो 31 दिसंबर 2025, यानी बिहार विधानसभा चुनाव कराने तक डीजीपी रहेंगे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress