माँ कत्यायनी मंदिर जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण हेतु 10 करोड़ राशि की स्वीकृति देने पर जदयू नेताओं ने सीएम के प्रति जताया आभार

माँ कत्यायनी मंदिर जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण हेतु 10 करोड़ राशि की स्वीकृति देने पर जदयू नेताओं ने सीएम के प्रति जताया आभार

खगड़िया,/कोशी एक्सप्रेस/ शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में गुरूवार को जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पार्टी के प्रमुख साथियों की उपस्थिति में प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि खगड़िया जिला के गौरवमयी पहचान,आस्था के पवित्र स्थल सिद्ध शक्तिपीठ मां कत्यायनी मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यकरण हेतु 10 करोड़ तथा खगड़िया पश्चिमी रेलवे केबिन ढ़ाला पर आरओबी निर्माण के लिए राज्यांश की राशि 49 करोड़ 27 लाख 67 हजार अनुमानित लागत राशि कैबिनेट से स्वीकृति प्रदान कर खगड़िया वासियों को बहुत बड़ी सौगात दिये हैं,जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है।इसके लिए हम जदयू परिवार और खगड़िया वासियों की ओर से आदरणीय सीएम नीतीश कुमार जी को साधुवाद देते हुए उनके प्रति कोटि – कोटि आभार व्यक्त करते हैं।
बतौर जिलाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि मां कत्यायनी मंदिर को विकसित बनाने और पर्यटन सर्किट से जोड़ने को लेकर लम्बे अर्से से खगड़िया वासी का इन्तजार अब खत्म होते नजर आ रहा है; जो अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में मां कत्यायनी मंदिर का कायाकल्प होना तय है।इस मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यकरण होंने से आसपास गांवों के हजारों लोगों को जहां रोजगार का अवसर मिलेगा वहीं मंदिर के साथ साथ यहां रोजगार करने वाले लोगों का भी काफी तेजी से विकास होगा, जो खगड़िया के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि खगड़िया पश्चिमी रेलवे ढ़ाला पर करीब एक सौ दो करोड़ राशि की लागत से आरओबी निर्माण होगा, जिससे आमजनों को आये दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है उससे निजात मिल जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,जिला महासचिव मो0 फिरदोस आलम,अनुज कुमार शर्मा,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चन्देश्वरी राम ,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,पूर्व नगर पार्षद् वीरेन्द्र पासवान एवं कार्यालय प्रभारी राजीव कुमार ठाकुर आदि पार्टी के प्रमुख साथी उपस्थित थे।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close