बेलदौर से मधेपुरा को जोड़ेगी नई सड़क, सांसद राजेश वर्मा ने किया शिलान्यास…

बेलदौर से मधेपुरा को जोड़ेगी नई सड़क, सांसद राजेश वर्मा ने किया शिलान्यास…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बेलदौर विधानसभा के सकरोहर पंचायत में खगड़िया सांसद राजेश वर्मा द्वारा तिलाठी चौक से मधेपुरा सीमा तक बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना की कुल लागत लगभग 9 करोड़ 22 लाख रुपये है। बेलदौर के तिलाठी चौक पर स्थानीय आमजनों ने सांसद राजेश वर्मा के पहुँचते ही उनके समर्थन में नारा लगाया एवं उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद सांसद राजेश वर्मा ने नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर सड़क के निर्माण का विधिवत शिलान्यास किया। मालूम हो कि इस सड़क निर्माण के साथ, वर्षों से लंबित स्थानीय जनता की मांग को पूरा किया जा रहा है। यह सड़क न केवल बेलदौर से मधेपुरा को जोड़ने का काम करेगी, बल्कि यह क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस परियोजना के तहत बेलदौर से सकरोहर होते हुए मधेपुरा सीमा तक लगभग 6 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इस सड़क का निर्माण कार्य लगभग एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।सांसद श्री राजेश वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह सड़क न केवल ग्रामीणों के लिए एक बड़ी सुविधा है, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आवागमन की सुविधा से न केवल जनजीवन में सुधार होगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस परियोजना से जुड़ी सभी चुनौतियों का समाधान किया जाएगा और काम समय पर पूरा किया जाएगा।सांसद श्री वर्मा ने कहा कि इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से राहत मिलेगी। यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास में अहम योगदान देगी।इस शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री पन्नालाल सिंह पटेल जी, अन्य जनप्रतिनिधि, एनडीए के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अपने क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण परियोजना की शुरुआत पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने सांसद और विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क निर्माण से क्षेत्र में विकास की नई किरण फूटेगी। यह सड़क निर्माण परियोजना सकरोहर होते हुए बेलदौर से मधेपुरा की सीमा तक जाएगी, जो कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए आवागमन के नए द्वार खोलने के साथ ही क्षेत्रीय व्यापारिक और आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करेगी। यह सड़क उन क्षेत्रों को जोड़ने का काम करेगी जो अब तक विकास की मुख्यधारा से अछूते थे।सांसद श्री राजेश वर्मा ने अंत में सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की देरी न हो।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत और भी कई परियोजनाएं जल्द ही शुरू की जाएंगी, जो कि ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होंगी।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close