नम आंखों से आईएमए – आईडीए चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकालकर एक स्वर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करते हुए We Want Justice के लगाए नारे…

नम आंखों से आईएमए – आईडीए चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकालकर एक स्वर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करते हुए We Want Justice के लगाए नारे…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बीते दिनों कोलकाता के कॉलेज में एक जूनियर महिला डॉक्टर का रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पूरे देश में इस जघन्य हत्याकांड का विरोध करते हुए लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है. वहीं खगड़िया आईएमए व आईडीए चिकित्सकों सहित नर्सिंंग स्टाफ ने महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के खिलाफ आवाज एकजुट होकर उठाई. इसके घटना के विरोध में डॉक्टरों ने आईएमए भवन से राजेन्द्रनगर चौक तक कैंडल मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च के दौरान महिला और पुरुष रेजिडेंट डॉक्टरों ने भाग लिया. कैंडल मार्च में डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर के साथ महिला रेप और फिर हत्या मामले न्याय दिलाने की मांग की. डॉक्टरों का यह जुलूस नारेबाजी करते शांतिपूर्वक राजेन्द्र चौक पहुंचा.

मालूम हो कि जूनियर डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था. घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया. पुलिस ने इस मामले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, मृतका जूनियर डॉक्टर घटना वाले दिन रात की ड्यूटी पर थीं. उन्होंने आधी रात को साथी डॉक्टरों के साथ डिनर किया और फिर काम में जुट गईं. शुक्रवार की सुबह उनका शव सेमिनार हॉल से अर्धनग्न हालत में मिला. इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया.घटना के विरोध में देश भर में विरोध शुरू हो गया है. रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने 12 अगस्त को देश व्यापी हड़ताल की घोषणा थी है. इसको लेकर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा है. इस पत्र इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी स्वास्थ्य सेवाओं को बंद रखने का ऐलान किया है. कैंडल मार्च में आईएमए सचिव शैलेन्द्र कुमार, वरीय चिकित्सक डा. एसके पंसारी, डा. प्रेम कुमार, डा. एसजेड रहमान, डा. पवन कुमार, डा. वर्षा, डा. देवव्रत, डा. नरेन्द्र कुमार, डा. अनुराग, डा. अशोक कुमार, डा. रितुराज, डा. अभिषेक, डा. जैनेन्द्र कुमार, डा. सतीश, डा. अमित आनंद, डा. नवनीत केडिया, डा. अर्णव आलोक, सहित अन्य चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ ने कैंडल मार्च में शामिल होकर we want justice के नारे लगाये.

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close