खगड़िया: आगामी बिहार पुलिस सिपाही भर्ती, परीक्षा के लिए डीएम व एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग… दिशा निर्देश जारी

खगड़िया: आगामी बिहार पुलिस सिपाही भर्ती, परीक्षा के लिए डीएम व एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग… दिशा निर्देश जारी..

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज सोमवार 05.04.2024 को समाहरणालय सभागार में केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना द्वारा आयोजित बिहार पुलिस सिपाही (भर्त्ती) लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जिला में सफल तरीके से कराने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, खगड़िया द्वारा संयुक्त बैठक की गई। विदित हो कि इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन खगड़िया में 07.08.2024 (बुधवार), 11.08.2024 (रविवार),18.08.2024 (रविवार), 21.08.2024 (बुधवार), 25.08.2024 (रविवार) एवं 28.08.2024 (बुधवार) को एकल पाली में आयोजित किया जाना है।

खगड़िया जिले में कुल परीक्षा केन्द्र संख्या 10 हैं। इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति संबंधी संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है। इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर खगड़िया जिला में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ परीक्षा संचालन विधि-व्यवस्था एवं यातायात संधारण हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर जोनल दण्डाधिकारी (गश्तीदल), स्टैटिक दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी, यातायात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षार्थी को प्रवेश के समय सघन फ्रिश्किंग जाँच, केंद्राधीक्षक को परीक्षा केंद्र पर जेनेनेटर की सुविधा, किसी भी परिस्थिति में प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका अभ्यार्थी अपने साथ बाहर नहीं ले जाय, मोबाईल स्वीच ऑफ, बिजली व्यवस्था, बैग रखने की अलग व्यवस्था दुरूस्त रखने का निदेश दिया।

परीक्षा एकल पाली में आयोजित की गयी है। जिसमें स्टैटिक दंडाधिकारी परीक्षा आरंभ होने के 03 घंटा पूर्व (09ः00 बजे पूर्वाह्न), सिपाही बल एवं पुलिस पदाधिकारी प्रातः 9ः00 बजे परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहने का निदेश दिया गया। अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के 2 घंटा 30 मिनट पूर्व यथा 09ः30 बजे पूर्वाह्न से प्रवेश की अनुमति सघन फ्रिश्किंग के पश्चात दी जायेगी। स्टैटिक दण्डाधिकारी सुनिश्चित करायेंगे कि महिला अभ्यार्थियों के फ्रिश्किंग के लिए केन्द्राधीक्षक द्वारा एक अलग कक्ष अथवा घेरायुक्त स्थल की व्यवस्था की जायेगी। परीक्षा हॉल/कक्ष में प्रवेश 10ः00 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा एवं 11ः00 बजे पूर्वाह्न तक अभ्यार्थी अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। इसके पश्चात् प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी। किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॅानिक उपकरण परीक्षा हॉल में ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।

सील स्टील बॉक्स को परीक्षा केन्द्र के किसी परीक्षा कक्ष में अभ्याथियों, दो वरीय वीक्षकों, एवं स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह- प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में विडियोग्राफी कराते हुए खोला जायेगा। किसी भी स्थिति में सील स्टील बॉक्स केन्द्राधीक्षक कक्ष/नियंत्रण कक्ष में नहीं खोला जाना है। सील स्टील बॉक्स खोलने के पूर्व केंद्राधीक्षक प्रश्न पत्रों के बक्से के सील की जाँच करेंगें, और सही पाये जाने पर प्रपत्र संख्या- 16 में दिये गये प्रमाण-पत्र को तिथि एवं समय के बाद ही बक्सों को खोला जायेगा। इस प्रक्रिया की विडियोग्राफी अनिवार्य रूप से की जायेगी। बक्सों को खोलने से पूर्व स्टैटिक मैजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक का उपस्थित होना अनिवार्य होगा। अतएव प्रेक्षक की पूर्ण जिम्मेदारी होगी कि वे निर्धारित समय से केन्द्र पर पहुँच कर अपने दायित्वों को ससमय निष्पादित करेंगें। अन्यथा स्थिति में प्रेक्षक सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। बक्सों को खोलने के उपरांत प्रश्न-पत्रों के सील्ड पैकेटों की संख्या का मिलान बक्सों पर अंकित उनकी पैकेट संख्या से कर लिया जाय। इन पैकेटों की सील परीक्षा कक्ष/हॉल में ही खोली जायेगी।

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु पुलिस पदाधिकारी खगड़िया को स्थल भ्रमण करने का ट्रेफिक प्लान व उसका अनुपालन सुनिश्चिति करने का निदेश दिया।

इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया सदर, अनुमंडल पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिलास्तरीय पदाधिकारीगण एवं पुलिस पदाधिकारी आदि शामिल हुए।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close