बिहार को मिले पैकेज का विरोध दुर्भाग्यपूर्ण, विपक्ष के साथी बिहार की ओर सकारात्मक निगाह रखें : राजेश वर्मा, सांसद
बिहार को मिले पैकेज का विरोध दुर्भाग्यपूर्ण, विपक्ष के साथी बिहार की ओर सकारात्मक निगाह रखें : राजेश वर्मा, सांसद
खगड़िया/नई दिल्ली/ कोशी एक्सप्रेस/ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने लोकसभा सत्र में बजट 2024-25 पर अपने विचार रखे। उन्होंने इस बजट का जोरदार समर्थन करते हुए इसे बिहार के लिए विशेष रूप से लाभकारी बताया। सांसद वर्मा ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों, पिछड़ों और दलितों को सशक्त बनाने का प्रयास किया गया है।
सांसद वर्मा ने कहा कि जब बिहार को विशेष पैकेज दिया जा रहा था, तो विपक्ष के कुछ वरिष्ठ सांसदों ने इसका विरोध किया। यह समझ से परे है कि बिहार के विपक्षी सांसद बिहार के विकास का विरोध क्यों कर रहे हैं। बिहार को मजदूर सप्लाई वाले राज्य के रूप में देखा जाता था, लेकिन आज यह बिहार अपनी पहचान बदलने की ओर अग्रसर है।
उन्होंने बजट में विभिन्न मंत्रालयों द्वारा महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए 3.3 लाख करोड़ रुपये का आवंटन, कृषि क्षेत्र के लिए लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये का आवंटन और युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के लिए विशेष योजनाओं का उल्लेख किया। सांसद वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत पांचवी योजना के रूप में 500 शीर्ष कंपनियों में पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के लिए जोड़ने का व्यापक अभियान चलाया गया है। सांसद वर्मा ने नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालयों का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी विश्व में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री के नेतृत्व की तारीफ की, जिनके प्रयासों से बिहार में पलायन रुक रहा है और औद्योगिक संभावनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार सबको साथ लेकर चलने की परिभाषा पर यकीन रखता है और हम विपक्षी सांसदों से सकारात्मक दृष्टिकोण की उम्मीद करते हैं। सांसद वर्मा ने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के विजन के साथ आगे बढ़ाने की सोच हमारे नेता श्री चिराग पासवान जी की है। मैं उनका भी कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूँ।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress