भीषण गर्मी में बिजली कटौती को लेकर राजद नेताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन… डीएम ने लिया संज्ञान, जल्द सुधार का दिया आश्वासन : चंदन सिंह

भीषण गर्मी में बिजली कटौती को लेकर राजद नेताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन… डीएम ने लिया संज्ञान, जल्द सुधार का दिया आश्वासन : चंदन सिंह

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज मंगलवार 16 जुलाई 2024 को समाजसेवी सह राजद जिला महासचिव चंदन सिंह सहित पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान और छात्र राजद नेता जितेंद्र श्रीवास्तव ने बिजली कटौती की रोकथाम को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से राजद जिला महासचिव चंदन सिंह ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा बेहिसाब बिजली की कटौती की जा रही है। भीषण गर्मी के चलते जनता को बिजली कटौती के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती के कारण लोगों के रोजगार और काम धंधो पर भी गहरा असर पड़ रहा है। लो वोल्टेज के कारण बिजली उपकरण भी खराब हो रहे हैं।

चंदन सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का स्थिति ठीक नहीं है, खासकर बेलदौर, चौथम और अलौली में बहुत ही दयनीय स्थिति है किसी गाँव के ट्रांसफार्मर का फेज उड़ तो कोई नहीं सुनता है ,न तो उस क्षेत्र के मिस्त्री और न ही कनीय अभियंता फोन उठाते हैं।  ट्रांसफार्मर का फेज बनने में अठारह -अठारह बाद फेज बनता है। इस भीषण गर्मी में एक फेज उड़ जाने से लोगों की क्या दुर्दशा हो जाती है।बिजली विभाग  द्वारा बिजली के तार के आसपास के पेड़ की छटाई नहीं की गई है, थोड़ा भीऔर वर्षा होने पर शॉट लगने की वजह से दो- तीन दिनों तक बिजली नहीं मिल पाता है।

चंदन सिंह ने प्रेस को बताया कि जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय महोदय ने संज्ञान लेते हुए कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को फोन कर निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बिजली व्यवस्था सुदृढ़ कीजिए,  कोई भी समस्या हो तो उसको गंभीरता से लीजिए और अविलंब समस्या का समाधान कर बिजली आपूर्ति बहाल कराएं। जिस- जिस क्षेत्र में बिजली के तार से पेड़ की टहनियां टच कर रही है उसको अविलंब छटनी करवाइए ताकि आँधी और वर्षा में भी ग्रामीण इलाके के लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सके।
स्मार पत्र के माध्यम से जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल खगड़िया परिवार बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए जिला प्रशासन को सहयोग करने को तैयार है । खगड़िया की जनता आप से मांग करती है कि ट्रांसफार्मर , बिजली तार या किसी अन्य ख़राबी का शिकायत होने पर एक घन्टा के अंदर निदान हो,बिजली की ख़राबी को ठीक करने हेतु प्रशिक्षित बिजली मिस्त्री को बहाल किया जाय,गलत बिजली बिल में अविलंब सुधार कराया जाय,ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाया जाय ,बिजली के तार को दुरुस्त कराया जाय ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध रूप से बिजली मिल सके।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close