अभियान बसेरा योजना : खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के हाथों पर्चा पाकर खिले उठे 106 भूमिहीनों के चेहरे …

अभियान बसेरा योजना : खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के हाथों पर्चा पाकर खिले उठे 106 भूमिहीनों के चेहरे …

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज शनिवार 13 जुलाई 2024  खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अलौली के प्रखंड कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ‘अभियान बसेरा’ योजना के तहत लगभग 106 भूमिहीन जरूरतमंद परिवारों को जमीन उपलब्ध कराई गई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने स्वयं पर्चे वितरित किए और इसको लेकर अपना लक्ष्य बताते हुए कहा कि मेरा प्रयास होगा कि आगामी पांच वर्षों में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के 3000 भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे सम्मान और स्वाभिमान के साथ अपना जीवन यापन कर सकें। आपको बता दें कि इस योजना के तहत कुल 106 लाभुकों को पर्चा वितरित किया गया। जिनमें आनंदपुर मारण पंचायत के 62, गौड़ाचक पंचायत के 12 एवं शुम्भा पंचायत के 32 लाभुक शामिल हैं। इस योजना के तहत कुल 983 लाभुकों को पर्चा देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को 3 से 5 डी० जमीन दिया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद वर्मा ने कहा कि भूमिहीन होने के कारण किसी भी परिस्थिति की सबसे पहली लाठी इन्हीं को खानी पड़ती है। ऐसे लोग अपमान झेलते हुए अस्थिर जीवन जीने को मजबूर होते हैं। इस वजह से इनकी पीढ़ियाँ पिछड़ेपन का ही शिकार रह जाती है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी सम्मान और स्वाभिमान के साथ अपनी जमीन पर गुजर-बसर कर सके, इसको लेकर मेरा प्रयास रहेगा। बिहार राज्य सरकार की योजना ‘अभियान बसेरा’ इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मेरा लक्ष्य है कि आगामी 5 वर्षों में इस योजना के तहत खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के ऐसे लगभग 3000 भूमिहीन जरूरतमंद परिवारों को जमीन उपलब्ध करा सकूँ, जिससे वे सम्मान और स्वाभिमान के साथ जी सकें। सांसद वर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से न केवल इन परिवारों को जमीन दी जा रही है, बल्कि उन्हें एक नई आशा और स्थायित्व प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने जोर दिया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कई योजनाएं इन परिवारों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगी। कार्यक्रम के दौरान भूमिहीन परिवारों ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस जमीन के माध्यम से उन्हें एक नई शुरुआत और स्थायित्व का अनुभव हो रहा है, जिससे उनका जीवन अब सुरक्षित और सम्मानजनक होगा। सांसद वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा राज्य और केंद्र सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के हित में लगातार कार्य कर रही है। अंत में, सांसद ने कहा कि जब समाज का हर व्यक्ति खुशहाल और सशक्त होगा, तभी हमारा देश सच्चे मायनों में प्रगति करेगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत , जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल , हम पार्टी के जिलाध्यक्ष सरोज सदा , भाजपा के मंडल अध्यक्ष गौरव राज , गजाधर यादव , एडीएम महोदया, सीओ, बीडीओ, स्थानीय मुखिया एवं प्रमुख सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी और बड़ी संख्या में आम जनता भी उपस्थित रही।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close