
23 जून को खगड़िया को मिलेगी एक और बड़ी सौगात… लगभग 150 करोड़ की लागत से 50 हजार मीट्रिक टन की क्षमता वाले नवनिर्मित साइलो गोदाम का केंद्रीय मंत्री एवं डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन – राजेश वर्मा, सांसद
23 जून को खगड़िया को मिलेगी एक और बड़ी सौगात… लगभग 150 करोड़ की लागत से 50 हजार मीट्रिक टन की क्षमता वाले नवनिर्मित साइलो गोदाम का केंद्रीय मंत्री एवं डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन – राजेश वर्मा, सांसद
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ शुक्रवार को जिले के युवा सांसद राजेश वर्मा पसराहा में लगभग150 करोड़ की लागत से बने सायलो गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारयों द्वारा सारी जानकारी प्राप्त किया। वही सांसद श्री राजेश वर्मा ने कहा कि 23 जून को खगड़िया को मिलेगी एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। आगामी 23 जून को खगड़िया में लगभग 150 करोड़ की लागत से 50 हजार मीट्रिक टन की क्षमता वाले नवनिर्मित साइलो गोदाम का माननीय केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।
इस साइलो गोदाम से न केवल क्षेत्र के हजारों किसानों को सीधे लाभ मिलेगा, बल्कि इससे अनाज का गुणवत्तापूर्ण भंडारण संभव होगा एवं डीलरों व क्षेत्र के लाभुकों को खराब गुणवत्ता के अनाज मिलने की शिकायत दूर होगी। साथ ही साथ, इससे स्थानीय आमजनों के लिए रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे ।वही सांसद ने अलौली में लोजपा के वरिष्ठ नेता स्व चीनीलाल मंडल के निधन के उपरांत आज उनके अलौली आवास पर पहुँच कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात भी किया। मानसी बाजार में आयोजित स्थानीय लोगो के बीच पहुंच कर उनके जनसमस्या को सुना तथा स्थानीय लोगो द्वारा बाजार में वेंडिंग जॉन का निर्माण का माँग उठाया आज सांसद श्री राजेश वर्मा के साथ लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल , लोजपा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव , रतन पासवान, मनीष कुमार, रंजन सिंह,परबत्ता विधानसभा के प्रतिनिधि पंकज रॉय, रामप्रीत सिंह,दुलारचंद पासवान,अभिषेक राज ,रोशन पासवान,नीतीश सिंह,रजनीकांत यादव, निशांत राज सहित अन्य लोग मे उपस्थित थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*